लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी मुफ्त बिजली का दांव चला है। आप के दूसरे सबसे ताकतवर नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को लखनऊ में घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। 38 लाख लोगों के बकाया बिजली बिल को माफ किया जाएगा। सिसोदिया ने 24 घंटे बिजली देने का भी वादा किया।
गौरतलब है कि आप ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की थी। इसमें बरेली जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। सांसद संजय सिंह को आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा माना जा रहा है। आप उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव में आप पूरी ताकत के साथ 403 सीटों पर उतरने की तैयारी में है। उसने राज्य की 100 विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों (प्रभारी) के नाम तय कर लिये हैं। संजय सिंह ने लखनऊ में इनके नामों की घोषणा की है। संभावित उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में पिछड़े वर्ग के 35 प्रतिशत लोगों को जगह दी गई है।