U.P. News

अधिवक्ता का कोविड टीकाकरण हुआ ही नहीं, भेज दिया गया प्रमाण पत्र

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार जहां टीका महोत्सव मना रही है, वहीं जनपद में टीकाकरण पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया है कि टीकाकरण अभियान पर सवाल उठना लाजिमी है। एक अधिवक्ता को कोरोना का टीका लगा ही नहीं, इसके बाद भी उनके मोबाइल फोन पर टीकाकरण करवाने का संदेश प्राप्त हो गया। यही नहीं, उनको टीकाकरण का प्रमाणपत्र (Certificate) भी प्राप्त हो गया। अब वकील साहब सफाई देते फिर रहे हैं कि उन्हें कोरोना का टीका लगा ही नहीं है। इस सरकारी झाम के चलते वकील साहब को वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लग पा रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौर का कहना है कि उन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन की कोई डोज नहीं ली है, कोविड वैक्सीन के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूर किया था। इसके बाद उन्हें वैक्सीन लगवाने की तिथि और समय मिल गया था लेकिन आवश्यक कार्य आ जाने की वजह से वह उस दिन कोविड वैक्सीन लगवाने अस्पताल नहीं जा पाए। लेकिन, शाम को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया जिसमें बताया गया था कि उनको कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। उसमें एक वेबसाइट भी दी हुई थी जिसके द्वारा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता था। उन्होंने उस वेबसाइट से वह सर्टिफिकेट भी निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत ट्वीट के माध्यम से तमाम जगह की। इसके बाद प्रशासन जागा और उनके प्रकरण की जांच जगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक डॉक्टर को दे दी गई।

हरि प्रताप सिंह राठौर के मुताबिक, डॉक्टर साहब का उनके पास फोन आया कि वह इस प्रकरण की जांच करने के लिए सक्षम नहीं हैं। अधिवक्ता का कहना है कि इस सब की वजह से उनको वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लग पा रही है। उन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाए जाने की भी मांग की है।

सीएमओ बोले- मैसेज टेक्निकल एरर की वजह से पहुंचा

इस पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ यशपाल सिंह का कहना है कि यह मैसेज टेक्निकल एरर की वजह से अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठौर तक पहुंच गया है। यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया था जिसके बाद हमने उस तिथि में महिला अस्पताल में वैक्सीन लेने वालों की जांच कराई। इसमें हरि प्रताप सिंह राठौर का नाम नहीं है। मगर, हरि प्रताप सिंह राठौर के मैसेज और ऑनलाइन अपलोड सर्टिफिकेट में पुरुष अस्पताल में वैक्सीन लगना दर्शाया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago