#Agra, #वृक्षारोपण, शैलेन्द्र विक्रम, #BareillyLive,

आगरा@BareillyLive. वृक्षारोपण निःसंदेह अत्यन्त आवश्यक है लेकिन उससे भी अधिक जरूरी है किये गये वृक्षारोपण का संरक्षण। तब ही लगाए हुए पौधे प्रदूषण से लड़ने में सहायक हो सकेंगे अन्यथा संरक्षण के अभाव में मर जाएंगे। यह बात भारत-तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रांत के अध्यक्ष शैलेन्द्र विक्रम ने मंच की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक का अयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन ललित कला संस्थान में किया गया था।

बैठक में श्री विक्रम ने श्रावण मास के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय संगठन द्वारा दिए गए लक्ष्य तथा मंदिरों पर किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए।

क्षेत्र संयोजक दीपक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पवित्र श्रावण मास में सभी शिव मंदिरों पर कैलाश मानसरोवर मुक्ति संकल्प के लिए आह्वान किये जाने की बात कही। ब्रज प्रांत के महामंत्री अनुभव सिंघल ने समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों में पवन प्रजापति, अरविंद, हर्षित अग्रवाल, डॉ विवेक पुंढीर, विक्रांत सिंह पार्षद, हरिओम अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!