U.P. News

BigNews: बरेली नगर निगम की अधिसूचित उपविधि को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया निरस्त

विधि निर्माण में बरेली नगर निगम ने नियमों का नहीं किया था पालन

प्रयागराज। नगर निगम, बरेली द्वारा निर्धारित अधिनियम के अनिवार्य प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए उपविधि 2020 अधिसूचित किए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जब किसी कानून में किसी कार्य को करने का एक विशेष तरीका बताया जाता है तो उस कार्य को उसी तरीके से किया जाना चाहिए या बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट ने कहा है कि वर्तमान मामले में उपविधि बनाने तथा लागू करने की शक्ति विशुद्ध विधायी कार्य है। इस प्रत्यायोजित विधि निर्माण कार्य में विधानमंडल ने यह पूर्व निर्धारित कर रखा है कि नगर निगम सबसे पहले प्रस्तावित उपविधि पर आपत्तियां आमंत्रित करे। यह भी निर्धारित किया गया है कि आपत्तियां किस प्रकार आमंत्रित की जा सकती हैं तथा उपविधि लागू होने से पहले उन पर विचार करना अनिवार्य बताया गया है, लेकिन नगर निगम के अधिवक्ता ने रिकॉर्ड पर ऐसा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया, जिससे यह सिद्ध होता हो कि उपविधि पर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं और उठाई गई आपत्तियों पर विचार किया गया था।

इसके अलावा इस संबंध में सरकारी राजपत्र में कोई नोटिस प्रकाशित नहीं किया गया। अधिनियम की धारा 543(ए) के अनुसार ना तो कोई राजपत्र प्रकाशित किया गया और ना ही समाचार पत्र में वह तिथि निर्दिष्ट की गई, जिसके बाद नगर निगम द्वारा उपविधि पर विचार किया जाना था। आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित न होने के कारण पूरी कार्यवाही अवैध मानी जाती है।

दरअसल नगर निगम, बरेली द्वारा विज्ञापन उपविधि 2020 नगर निगम अधिनियम, 1959 के विरुद्ध जाकर निगम के पूर्व अधिकारियों में मनमाने ढंग से आपत्तियों की सुनवाई किए बिना अधिसूचित कर ली और शासन से गजट कराकर लागू भी कर दी, जिसे वर्तमान याचिका में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि नगर निगम द्वारा उपविधि बनाने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। कोर्ट ने नगर निगम को यह भी निर्देश दिया कि अधिनियम का अनुपालन करते हुए नई विज्ञापन उपविधि बनाई जाए। उक्त आदेश न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने ए ए आर पब्लिसिटी और सात अन्य की याचिका को स्वीकार करते हुए पारित किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

श्री अगस्त्य मुनि वार्षिकोत्सव के छठे दिन निकली भव्य शोभा यात्रा, जम कर बरसे फूल

Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमनपुरी, बरेली में चल रहे 178 वें वार्षिकोत्सव…

20 hours ago

मंदिर श्री सीताराम में श्रीराधा रानी का धूमधाम से मना छठी उत्सव, हुआ भजन कीर्तन

Bareillylive : चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर…

21 hours ago

ओजोन परत हमारी पृथ्वी का सुरक्षा कवच, संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूरी : सुरेश बाबु

Bareillylive : संकल्प सामाजिक व साहित्यिक संस्था एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में…

21 hours ago

बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के गजल महोत्सव में सजी शायरी व कविताओं की महफ़िल

Bareillylive : बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय जवाहर पैलेस में एक शानदार ग़ज़ल…

21 hours ago

इन्जीनियर्स-डे पर बोले वक्ता, एआई की मदद से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कुशल प्रबंधन

Bareillylive : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली में रविवार को भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया जी के…

1 day ago

सिविल डिफेन्स ने काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति में बच्चों-राहगीरों को बांटे चाय बिस्कुट

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर…

2 days ago