लखनऊ। कानूनी कार्रवाई के मकड़जाल में फंसे जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी को एक और बड़ा झटका लगा है।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उनका टिकट काट दिया है। साथ ही घोषणा की है कि किसी भी दागी या दबंग को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा। । मुख्तार अंसारी फिलहाल मऊ से बसपा विधायक हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी बसपा ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना पहला प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। इसके लिए पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। बसपा ने मऊ से विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के स्थान पर भीम राजभर को मऊ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भीम राजभर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मौजूदा विधायक मुख्तार अंसारी को फिर टिकट न देने का फैसला करते हुए कहा है कि अबकी पार्टी का प्रयास होगा कि किसी बाहुबली और माफिया को चुनाव न लड़ाया जाए। मायावती ने शुक्रवार को तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारा प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली और माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। आजमगढ़ मंडल की मऊ विधानसभा सीट से अब विधायक मुख्तार अंसारी नहीं भीम राजभर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी नेतृत्व ने बसपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को मऊ से फाइनल किया है।
मायावती ने कहा कि जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिये गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…