U.P. News

बदायूं जिले में एक और व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, अब सहसवान कोतवली में हुई वारदात

विष्णुदेव चांडक, बदायूं। बदायूं जिले में दूसरे दिन फिर एक पीड़ित व्यक्ति ने सरकारी दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया। आज शनिवार को यह घटना सहसवान कोतवाली में घटित हुई। बताते हैं कि इस व्यक्ति ने लगातार पुलिसिया उत्पीड़न से त्रस्त होकर यह कदम उठाया।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले भूरा पुत्र इजहार ने पुलिस से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने आज दोपहर कोतवाली पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर महिला डेस्क रूम में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे बचा लिया।

आरोप है कि भूरे को कुछ लोग परेशान कर रहे थे। साथ ही उसके परिजन के साथ भी मारपीट करते थे। इससे परेशान भूरा कई बार लोगों पर कार्रवाई कराने के लिए थाने गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वह आज भी सुबह लगभग नौ बजे कोतवाली पहुंचा था लेकिन उस समय प्रभारी निरीक्षक मौजूद नहीं थे। वह अपने साथ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्याय के लिए कोतवाली पहुंचा था।

बताते हैं कि कोतवाली पुलिस ने उसे ही बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। इससे त्रस्त होकर उसने बाहर निकलने के बाद केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद सिपाहियों ने उसका प्रयास विफल कर दिया। आरोप है कि उसके साथ कोतवाली में एक दरोग ने मारपीट भी की।

बता दें कि कल शुक्रवार को बदायूं जिले की ही बिसौली तहसील के एसडीएम कार्यालय में भी एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। हालांकि वहां एसडीएम के अर्दली और अन्य की सतर्कता से हादसा होने से बचा लिया गया था। इस मामले में आज एसडीएम जांच करने उसके गांव भी गये थे। अब सहसवान का यह नया मामला सामने आया है। इससे पहले भी सहसवान को ऐसी ही एक घटना हो चुकी है। इन घटनाओं की जिले भर में चर्चा है। लोग प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाने लगे हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago