विष्णुदेव चांडक, बदायूं। बदायूं जिले में दूसरे दिन फिर एक पीड़ित व्यक्ति ने सरकारी दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया। आज शनिवार को यह घटना सहसवान कोतवाली में घटित हुई। बताते हैं कि इस व्यक्ति ने लगातार पुलिसिया उत्पीड़न से त्रस्त होकर यह कदम उठाया।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाले भूरा पुत्र इजहार ने पुलिस से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने आज दोपहर कोतवाली पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर महिला डेस्क रूम में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे बचा लिया।
आरोप है कि भूरे को कुछ लोग परेशान कर रहे थे। साथ ही उसके परिजन के साथ भी मारपीट करते थे। इससे परेशान भूरा कई बार लोगों पर कार्रवाई कराने के लिए थाने गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वह आज भी सुबह लगभग नौ बजे कोतवाली पहुंचा था लेकिन उस समय प्रभारी निरीक्षक मौजूद नहीं थे। वह अपने साथ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ न्याय के लिए कोतवाली पहुंचा था।
बताते हैं कि कोतवाली पुलिस ने उसे ही बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। इससे त्रस्त होकर उसने बाहर निकलने के बाद केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद सिपाहियों ने उसका प्रयास विफल कर दिया। आरोप है कि उसके साथ कोतवाली में एक दरोग ने मारपीट भी की।
बता दें कि कल शुक्रवार को बदायूं जिले की ही बिसौली तहसील के एसडीएम कार्यालय में भी एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी। हालांकि वहां एसडीएम के अर्दली और अन्य की सतर्कता से हादसा होने से बचा लिया गया था। इस मामले में आज एसडीएम जांच करने उसके गांव भी गये थे। अब सहसवान का यह नया मामला सामने आया है। इससे पहले भी सहसवान को ऐसी ही एक घटना हो चुकी है। इन घटनाओं की जिले भर में चर्चा है। लोग प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाने लगे हैं।