U.P. News

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बिगड़े बोल, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

रामपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी सारी मर्यादाएं लांघ गए। सपा सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने यहां पहुंचने पर बातों-बातों में ऐसे बहके कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना क्रूर मुस्लिम आक्रांताओं महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली और दुर्रानी से कर दी। कहा कि उन्होंने भी ऐसा नहीं किया होगा, जैसा यह जालिमाना हुकूमत कर रही है। कई और भी अपशब्दों का प्रयोग किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार रात पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एफआईआर की कॉपी के अनुसार, पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी पर राजद्रोह (124ए), धर्म  और जातियों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने के आरोप में धारा 153ए तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ बयान को लेकर धारा 153बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकके अलावा आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) (जनता के बीच भ्रम और दहशत फैलाना) के तहत भी केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा चर्चित भाजपा नेता आकाश सक्सेना की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

दरअसल, राज्यपाल रहते हुए अजीज कुरैशी ने ही आजम खां के मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय को रातोंरात मंजूरी दी थी। बाद में यह विश्वविद्यालय और इसके संस्थापक आजम खां कई मामलों को लेकर विवादों में घिर गये। आजम खां फिलहाल जेल में हैं। उनकी पत्नी और शहर विधायक डॉ तजीन फात्मा कुछ दिनों पहले ही रिहा हुई हैं। उन्हीं का हालचाल लेने शनिवार रात एकाएक अजीज कुरैशी आजम खां के घर पहुंचे। डा. फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।

बाद में उन्होंने मीडिया से भी बात की, जिसमें योगी आदत्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। कहा कि आजम खां और उनके परिवार पर जुल्म-ज्यादती की जा रही है। जो जालिमाना पालिसी मौजूदा हुकूमत अपना रही है, जुल्म किया है, वैसा आज तक किसी ने नहीं किया। बड़े-बड़े लुटेरे, डाकू आए। हमलावर महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली, दुर्रानी ने भी ऐसा नहीं किया। यह हमारे लोगों के साथ अन्याय है। बोले- शायद मेरे बयान से सरकार को शर्म आए।

अजीज कुरैशी ने आम लोगों को भी भड़काने का प्रयास किया। कहा कि जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था। सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते। कानून हाथ में लेने की बात नहीं है। यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस और शैतान हैं, दूसरी तरफ इंसान है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago