U.P. News

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बिगड़े बोल, राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

रामपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी सारी मर्यादाएं लांघ गए। सपा सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने यहां पहुंचने पर बातों-बातों में ऐसे बहके कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना क्रूर मुस्लिम आक्रांताओं महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली और दुर्रानी से कर दी। कहा कि उन्होंने भी ऐसा नहीं किया होगा, जैसा यह जालिमाना हुकूमत कर रही है। कई और भी अपशब्दों का प्रयोग किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार रात पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

एफआईआर की कॉपी के अनुसार, पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी पर राजद्रोह (124ए), धर्म  और जातियों के बीच वैमनस्य को बढ़ाने के आरोप में धारा 153ए तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के खिलाफ बयान को लेकर धारा 153बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकके अलावा आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) (जनता के बीच भ्रम और दहशत फैलाना) के तहत भी केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा चर्चित भाजपा नेता आकाश सक्सेना की तहरीर पर दर्ज हुआ है।

दरअसल, राज्यपाल रहते हुए अजीज कुरैशी ने ही आजम खां के मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय को रातोंरात मंजूरी दी थी। बाद में यह विश्वविद्यालय और इसके संस्थापक आजम खां कई मामलों को लेकर विवादों में घिर गये। आजम खां फिलहाल जेल में हैं। उनकी पत्नी और शहर विधायक डॉ तजीन फात्मा कुछ दिनों पहले ही रिहा हुई हैं। उन्हीं का हालचाल लेने शनिवार रात एकाएक अजीज कुरैशी आजम खां के घर पहुंचे। डा. फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।

बाद में उन्होंने मीडिया से भी बात की, जिसमें योगी आदत्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। कहा कि आजम खां और उनके परिवार पर जुल्म-ज्यादती की जा रही है। जो जालिमाना पालिसी मौजूदा हुकूमत अपना रही है, जुल्म किया है, वैसा आज तक किसी ने नहीं किया। बड़े-बड़े लुटेरे, डाकू आए। हमलावर महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली, दुर्रानी ने भी ऐसा नहीं किया। यह हमारे लोगों के साथ अन्याय है। बोले- शायद मेरे बयान से सरकार को शर्म आए।

अजीज कुरैशी ने आम लोगों को भी भड़काने का प्रयास किया। कहा कि जौहर विश्वविद्यालय को बचाने के लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था। सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते। कानून हाथ में लेने की बात नहीं है। यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस और शैतान हैं, दूसरी तरफ इंसान है।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago