बदायूं @Bareillylive. बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के गांव असधरमई और गौंतरा के बीच हुई स्कूल बैन एवं बस की टक्कर के संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मृतक छात्र अमित के पिता मोरपाल ने बस चालक को दोषी ठहराते हुए हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आज मंगलवार को ही मामला दर्जकर बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्योति निवासी मोरपाल का कहना है कि उनका बेटा अमित (12) उसावां क्षेत्र के गौंतरा में एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। वह रोजाना वैन से स्कूल आता जाता था। इस वैन को लभारी निवासी ओमेंद्र चलाकर ले जाता था। उस वैन में ग्योति और लभारी समेत आसपास के गांव नवीगंज, गूराबरेला, नगरिया, बघौरा आदि के बच्चे भी स्कूल पढ़ने जाते थे।
सोमवार सुबह भी म्याऊं-हजरतपुर रोड पर असधरमई और गौंतरा के बीच वैन को सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनके बेटे अमित, चालक ओमेंद्र, उसका बेटा हर्षित, खुशी और कौशल्या की मौत हो गई थी।
उन्होंने स्कूल बस के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद थाना पुलिस ने चालक कुंवरसेन को नामजद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बस चालक उसहैत थाना क्षेत्र के गांव माधुरी नगला निवासी कुंवरसेन पुत्र जंडैल सिंह को इंटर कॉलेज के नजदीक से पकड़ा गया है। मंगलवार दोपहर उसका चालान कर जेल भेज दिया गया है।
एसओ मानबहादुर सिंह