U.P. News

बदायूं : सास-बहू के विवाद में पति ने पत्नी को हंसिये से काटकर मार डाला

BareillyLive, बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने हंसिया से गला काटकर अपनी 37 वर्षीय पत्नी सुधा को मार डाला। बताते हैं कि रात उसकी मां और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इससे गुस्से में आकर उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। पत्नी जान बचाकर गेट तक भागी और लेकिन उसने वहीं दम तोड़ दिया। आरोपी अपने परिवार के साथ भाग गया है। जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बताया जाता है कि मामला शुक्रवार रात का है। पुलिस के मुताबिक सुधा (37) पत्नी राजपाल 18 जून को अपने मायके शाहजहांपुर में जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव नौगवां से एक भैंस लेकर आई थी। भैंस को एक वाहन में लादकर लाया गया था। उसका किराया खुद सुधा ने दिया था। सुधा के तीन बच्चे हैं, जिनमें आठ साल की बेटी उपासना अपनी ननिहाल में है। 12 साल का बेटा मोनू और चार साल का रितिक घर पर मौजूद था। शुक्रवार रात उसी वाहन के किराये को लेकर सुधा और उसकी सास बर्फा देवी के बीच जमकर विवाद हुआ।

इसके बाद सुधा अपने कमरे में चारपाई पर जाकर लेट गई। विवाद के बाद राजपाल ने हंसिया से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। उसके गले पर कई वार किए। लहूलुहान होकर सुधा चीखती हुई खुद को बचाने के लिए गेट की ओर दौड़ी लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।


इसके बाद राजपाल, अपनी मां, बेटों और भाइयों के साथ घर छोड़कर भाग गया। वह अपने घर में बंधे पशु और कीमती सामान जेवर आदि भी ले गया। कई घंटे सुधा का शव गेट पर पड़ा रहा। शनिवार सुबह इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई।

बाद में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ मौके पर पहुंच गए। सुबह नौ बजे सुधा के मायके वाले भी आ गए। उसके भाई राजीव ने राजपाल, उसकी मां बर्फा देवी और दो भाइयों के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया और पड़ताल शुरू कर दी है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago