Badaun: Inauguration of computer lab at Shri Ram Saraswati Vidya Mandir, बदायूं , श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर,

बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज छात्र-छात्राओं के लिए नवीन कंप्यूटर लैब का लोकार्पण विद्या भारती ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री हरिशंकर शर्मा द्वारा किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह, आत्मप्रकाश वैश्य, ओमप्रकाश वैश्य द्वारा पुष्पार्चन कर किया गया।

मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा ने कहा, विद्या भारती के विद्यालय शिशुओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आध्यात्मिक, नैतिक, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक के माध्यम से निखारने का कार्य कर रहे हैं। देशभक्त एवं चरित्रवान नागरिकों के निर्माण में लगे हुए हैं। विद्या भारती के विद्यालय बाल केन्द्रित, क्रिया आधारित एवं संस्कार क्षम शिक्षा के लिए समाज में जाने जाते हैं।

इसअवसर पर गत वर्षों के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने की एवं आभार व्यवस्थापक ओम प्रकाश वैश्य ने व्यक्त किया। संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर आरपी शर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, बागेश बाबू यादव, कुलदीप कुमार वैश्य, राजकुमार सिंह सेंगर, राजीव कुमार , दिनेश कुमार शर्मा, अयोध्या प्रसाद उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!