विष्णुदेव चांडक, बदायूं। (BareillyLive). बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के हुक्का बार में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने गंभीर आरोप लगाये हैं। किशोरी का आरोप है कि नशा देकर आरोपी ने उसका वीडियो बनाया। इसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं सोशल मीडिया से वायरल वीडियो हटाए जाने की मांग की है। वहीं किशोरी के परिवार वालों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस हम लोगों पर दबाव बना रही है।
मामला बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने नई सराय मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पिछले दिनों छापा मारा था। यहां से हुक्का बार मालिक समेत छह लुटेरे पकड़े गए थे। उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, तीन बाइक, छह मोबाइल और पंद्रह हजार रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेजने के साथ बार को सील कर दिया था। इसके बाद हुक्का बार के कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें एक वीडियो में तमंचा लहलहाते हुए और हुक्का पीते हुए भी वीडियो सामने आया था। एक वीडियो में कुछ लड़कियां भी हुक्का पीती और डांस करती दिखाई दे रही थीं।
कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय कच्ची लीक में 11 सितम्बर को छापा मारकर पुलिस ने इस हुक्का बार को पकड़ा था। इन सभी पर अलग अलग धाराओं में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं। पुलिस की इसी कार्रवाई के बाद से चर्चा में आए हुक्का बार के वीडियो वायरल होने शुरू हुए। इनमें लूट के आरोपित फैज उर्फ राजा, उसका बड़ा भाई अरबाज हुक्का पीते और बार में लड़कियों के डांस करते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य वीडियो में युवक तमंचों के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होते ही यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वीडियो में डान्स करती दीख रही किशोरी ने हुक्का बार संचालित करने वाले भाइयों पर नशा देकर वीडियो बनाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
किशोरी के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़, पाक्सो और तंबाकू निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि हुक्का बार संचालक के खिलाफ सुबह किशोरी का पिता मिलने आया था। इसी आधार पर कार्रवाई कराई जा रही है।
युवती की मां का कहना हैं कि वह अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में गई थी। इस दौरान वहां पर डांस करते हुए उसे हुक्के में नशा देकर उसका वीडियो बना लिया गया। बार में एंट्री के समय उसका नंबर भी रजिस्टर में लिख लिया गया था। उसके बाद उसे वीडियो घर पर दिखाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता था। इस मामले में उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करने की भी मांग की है।
कुछ भी हो कोतवाली क्षेत्र की नई सराय पुलिस चौकी पिछले लंबे समय से चर्चा में रही है। लोगों का कहना है कि यह सम्भव नहीं कि पुलिस चौकी इस मामले से अनजान हो। चर्चा है कि अब अपने को बचाने के लिए कोतवाली पुलिस, खासतौर से नईसराय चौकी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी किशोरी के परिवार वालों पर दबाव बना रहे हैं। जबकि परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई मांग कर रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…