U.P. News

बदायूं : हुक्का बार में नशा देकर की गई थी छेड़छाड़, वीडियो वायरल हुआ तो किशोरी ने लगाए गंभीर आरोप

हुक्का बार के संचालक भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज

विष्णुदेव चांडक, बदायूं। (BareillyLive). बदायूं के कोतवाली सदर क्षेत्र के हुक्का बार में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने गंभीर आरोप लगाये हैं। किशोरी का आरोप है कि नशा देकर आरोपी ने उसका वीडियो बनाया। इसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई एवं सोशल मीडिया से वायरल वीडियो हटाए जाने की मांग की है। वहीं किशोरी के परिवार वालों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस हम लोगों पर दबाव बना रही है।

मामला बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने नई सराय मोहल्ले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पिछले दिनों छापा मारा था। यहां से हुक्का बार मालिक समेत छह लुटेरे पकड़े गए थे। उनके पास से तीन तमंचे, दो चाकू, तीन बाइक, छह मोबाइल और पंद्रह हजार रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी लुटेरों को जेल भेजने के साथ बार को सील कर दिया था। इसके बाद हुक्का बार के कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिसमें एक वीडियो में तमंचा लहलहाते हुए और हुक्का पीते हुए भी वीडियो सामने आया था। एक वीडियो में कुछ लड़कियां भी हुक्का पीती और डांस करती दिखाई दे रही थीं।

कोतवाली सदर क्षेत्र के नई सराय कच्ची लीक में 11 सितम्बर को छापा मारकर पुलिस ने इस हुक्का बार को पकड़ा था। इन सभी पर अलग अलग धाराओं में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं। पुलिस की इसी कार्रवाई के बाद से चर्चा में आए हुक्का बार के वीडियो वायरल होने शुरू हुए। इनमें लूट के आरोपित फैज उर्फ राजा, उसका बड़ा भाई अरबाज हुक्का पीते और बार में लड़कियों के डांस करते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही कुछ अन्य वीडियो में युवक तमंचों के साथ भी दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होते ही यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वीडियो में डान्स करती दीख रही किशोरी ने हुक्का बार संचालित करने वाले भाइयों पर नशा देकर वीडियो बनाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

किशोरी के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़, पाक्सो और तंबाकू निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि हुक्का बार संचालक के खिलाफ सुबह किशोरी का पिता मिलने आया था। इसी आधार पर कार्रवाई कराई जा रही है।

युवती की मां का कहना हैं कि वह अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में गई थी। इस दौरान वहां पर डांस करते हुए उसे हुक्के में नशा देकर उसका वीडियो बना लिया गया। बार में एंट्री के समय उसका नंबर भी रजिस्टर में लिख लिया गया था। उसके बाद उसे वीडियो घर पर दिखाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जाता था। इस मामले में उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करने की भी मांग की है।

कुछ भी हो कोतवाली क्षेत्र की नई सराय पुलिस चौकी पिछले लंबे समय से चर्चा में रही है। लोगों का कहना है कि यह सम्भव नहीं कि पुलिस चौकी इस मामले से अनजान हो। चर्चा है कि अब अपने को बचाने के लिए कोतवाली पुलिस, खासतौर से नईसराय चौकी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी किशोरी के परिवार वालों पर दबाव बना रहे हैं। जबकि परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई मांग कर रहे हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago