बदायूं, सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी ,


बदायूं।
सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थाना फैजगंज बेहटा के गांव सीकरी निवासी भूरा ने फेसबुक पर सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी की थी। भूरा खान नाम की फेसबुक आईडी से दर्जन भर पोस्ट किये हैं। इस फेसबुक आईडी को सद्दाम पुत्र विलायत खां संचालित करता है। इसके पोस्ट में सद्दाम ने भगवान जगन्नाथ, भगवान हनुमान, भगवान राम, भगवान गणेश समेत अधिकांश देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की हैं।

हिन्दू संगठनों ने इस पर आपत्ति करते हुए थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने फेसबुक पर यह अभद्र टिप्पणियां देखीं व सद्दाम खान को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम खान गांव सीकरी में ही मेडिकल स्टोर चलाता है। सीकरी गांव के के भी लोग इस धटना से आक्रोशित हो गए थे। हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया है।

आसफपुर चैकी प्रभारी राजेश कौशिक ने सददाम खान के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की तहरीर दी। जिसके आधार पर थाना फैजगंज बेहटा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस सद्दाम को लेकर न्यायालय पेश करने गई है। इधर थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा चरणसिंह राणा ने बताया कि किसी को भी कानून से किसी प्रकार खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!