बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा के एसओ वेदपाल सिंह द्वारा ब्राह्मणों के बारे में दिये गये विवादित बयान का आडियो वायरल होने के बाद सवर्ण समाज में आक्रोश है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में सवर्ण समाज के लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कल्पना जायसवाल को सौंपा है। लोगों ने थानाध्यक्ष के निलम्बन की मांग की है।
ज्ञापन में एसओ के निलंबन की मांग करते हुए, मामले की जांच सीओ सुनील कुमार की जगह किसी अन्य सीओ से कराने की मांग की गई है। आडियो में एसओ के साथ बात करने बाला व्यक्ति ग्राम धनियावली में दलित समाज की बारात को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चढ़ने से रोक दिया और बैंड बाजा तथा डीजे बंद करा दिया था। इसी मामले को लेकर कोई व्यक्ति एसओ वेदपाल सिंह से फोन पर दलित समाज की रिपोर्ट दर्ज कराने की सिफारिश कर रहा है।
इसी आडियो में एसओ वेदपाल सिंह कहते सुनाई दे रहे है कि हमने कई ब्राह्मणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएं है, जब यह आडियो ब्राह्मण समाज में सुना गया तो एसओ वेदपाल सिंह के प्रति आक्रोश पैदा हो गया। एसओ वेदपाल सिंह के बयान से आहत हुए ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने सोमवार को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम कल्पना जायसवाल को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि एसओ वेदपाल सिंह का बयान ब्राह्मणों के खिलाफ है, जिससे ब्राह्मण समाज आहत हुआ है। थानेदार की कुर्सी पर बैठकर जाति के आधार पर मुकदमा दर्ज करना एसओ की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। ज्ञापन में आरोपी एसओ को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए, मामले की जांच सीओ सुनील कुमार की जगह जिले के किसी अन्य क्षेत्राधिकारी से कराने की मांग की गई है।
ब्राह्मण समाज के लोगो ने कहा है कि जल्दी ही आरोपी एसओ का निलंबन नही किया गया तो सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज, सवर्ण समाज के साथ सड़क पर उतर कर क्रमबद्ध आंदोलन शुरू करेगा। एसडीएम कल्पना जायसबाल ने ज्ञापन देने वालों को भरोसा दिलाया कि उनकी आवाज इस ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी।
इधर कार्यवाही करने की जगह मामले को गंभीरता से लेते हुए नवागत एसएसपी ने आडियो क्लिप की जांच बिसौली के सीओ को दे दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है