बदायूं , लूट का आरोपी गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा, मुझे गोली मत मारो,

बदायूं। थाना फैजगंजबेहटा में लूट का एक आरोपी गले में तख्ती डालकर पहुंचा, मुझे गोली मत मारो। ज्ञात रहे कि विगत दिनों लूट का एक आरोपी गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा। गले में पडी तख्ती पर लिखा था कि मुझे गोली मत मारो। इसके बाद आरोपी को थाने की हवालात में बंद कर दिया गया। थाने में मीडिया समेत किसी को भी घुसने पर रोक लगा दी गई है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

थाना फैजगंज बेहटा के गांव परमानंदपुर पर बीती 5 अप्रेल को गल्ला व्यवसाई से दिन दहाडे़ साढे पांच लाख की लूट हो गई थी। इस लूट के खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। इसी मामले में बीती 8 मई को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने मुठभेड में एक बदमाश कमर पुत्र रफीक को पकड़ा था। जिसने गल्ला व्यापारी से हुई लूट को कुबूल किया। कमर के साथ एक अन्य बदमाश भी था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। यह बदमाश फुरकान उर्फ सदुआ पुत्र जमा खां. अपने गले में तख्ती डालकर थाना फैजगंज बेहटा पहुंचा। उसकी तख्ती पर लिखा था कि नाम सदुआ उर्फ फुरकान पुत्र जमा खां निवासी कन्हई नगला थाना कुढ फतेहगढ संभल का हूं। थाना फैजगंज बेहटा के गल्ला दुकानदार से हुई लूट में शामिल था। मैं पुलिस के डर से सरेण्डर हो रहा हूं मुझसे दोबारा गलती नहीं होगी।

सदुआ के पास 2500 रूपये भी थे। उसने बताया कि यह रूपए लूट के रूपयों में से ही बचे हुए हैं। इस घटना के बाद थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने थाने में मीडिया समेत किसी को भी घुसने नहीं दिया। इस बात को लेकर थाना फैजगंज बेहटा पुलिस पर उंगलियां भी उठ रहीं हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!