U.P. News

बदायूं: जिला महिला अस्पताल के वन स्टॉप सेण्टर से दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन किशोरियां फरार

BareillyLive. बदायूं। जिला महिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेण्टर से एक दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन किशोरियां मंगलवार सुबह तीन बजे फरार हो गईं। जिस पर डीएम एसएसपी ने मौके पर जाकर पड़ताल की है। सेण्टर पर तीन महिला आरक्षियों की तैनाती थी।

बताया जाता है कि जिला महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेण्टर से मंगलवार सुबह तीन बजे तीन किशोरियों अचानक वहां से फरार हो गई। इसकी जानकारी सुबह 6 बजे सुरक्षा को तैनात की गई महिला आरक्षण को हुई जब वह सो कर उठी थी। तीन किशोरियों के गायब होने से वन स्टॉप सेंटर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कोतवाली पुलिस व उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया।

सेण्टर पर तैनात लोगों का कहना है कि रात में उनकी सुरक्षा की जगह ड्यूटी पर मौजूद तीनां महिला आरक्षी सोती रहीं और किशोरियां फरार हो गई।

लोगों से मिलवाती और घुमाने ले जाती थीं महिला पुलिसकर्मी

जिला महिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेण्टर से किशोरियों के भागने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी किशोरियों को बाहर घुमाने और लोगों से मिलाने भी ले जाती थीं।

दो माह पहले बालिका गृह से भागी दो किशोरियों का नहीं लगा सुराग

बीती 26 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के नेकपुर स्थित बालिका गृह से भागी दो किशोरियों का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। कि इस बीच एक और मामला सामने आ गया है। बालिका गृह मामले में भले ही बालिका गृह के कर्मचारियों की गलती थी। इस मामले में सीधे तौर पर पुलिस कर्मियों की ही लापरवाही सामने आ रही है।

मंगलवार को प्रातः 6ःबजे महिला आरक्षी के द्वारा कई बार कॉल आया। मैंने फोन उठाया तो आवाज से प्रतीत हुआ कि महिला आरक्षी काफी घबराई हुई है। मैंने कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया। ठीक उसी समय मैंने वन स्टॉप सेण्टर का निरीक्षण किया, तब पता चला कि वन स्टॉप सेंटर से 3 पीड़िताएं लगभग रात्रि 3 बजे से लापता हैं। मैंने तुरंत उच्च अधिकारियों को दूरभाष द्वारा सूचना दी थी। -वन स्टॉप सेण्टर की मैनेजर नीतू सिंह

डीएम, एसएसपी ने लिया वन स्टॉप सेण्टर का मुआयना

बदायूँ। जिला महिला अस्पताल में स्थित वन स्टॉप सेण्टर से तीन किशोरियों के फरार होने की सूचना के बाद दोपहर में जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने वन स्टॉप सेण्टर पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

यहां वन स्टॉप सेण्टर के सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे हैं। बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से पर लगा जाल टूटा हुआ है। डीएम ने सीएमएस को कड़े निर्देश दिए कि समस्त अवस्थाएं समाप्त कर शौचालय, खिड़की दरवाजे सहित सुरक्षा की व्यवस्था गार्ड लगाकर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराई जाए। वन स्टॉप सेण्टर में आने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की जाए उसके बाद ही प्रवेश दिया जाए।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

40 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago