बदायूं, टेण्ट लगा रहे दो भाई हाईटेन्शन लाईन से झुलसे, @BareillyLive, #budaunnews,

BareillyLive, बदायूं। बदायूं के कस्बा सैदपुर में टेण्ट लगाते समय लोहे का पाईप हाईटेन्शन लाईन से टकरा गया। हादसे में टेण्ट लगा रहे दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलसे गए। इसमें एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है।

रविवार दोपहर वजीरगंज के बनिया मोहल्ला निवासी शान मोहम्मद व उसका भाई सलमान कस्बा सैदपुर में स्टेट बैंक के पास शादी का टेण्ट लगा रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेन्शन लाईन में लोहे का पाईप टकरा गया। तेज करंट से दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें नगर के निजी चिकित्सक के पास ले गए, उसने शान मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। वहीं सलमान को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया है।

error: Content is protected !!