#बदायूं, उझानी, करंट की चपेट, दो ग्रामीणों की मौत,

बदायूं @bareillyLive. बदायूं में उझानी के गांव में शनिवार सुबह अपने नलकूप पर गए दो ग्रामीण करंट की चपेट में आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। दिन निकलने पर खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने दोनों के शव पड़े देखे तब हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर दोनों के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी निवासी 35 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र होरीलाल शनिवार की तड़के पांच बजे के करीव गांव के रहने रामनरेश पुत्र खेमकरन के साथ अपने खेत पर गया था। बताते हैं कि विजय अपने नलकूप को चलाने के लिए उसके समीप गया इसी दौरान वहां लगे एंगिल पर उसका हाथ लग गया। बताते हैं कि एंगिल पर तेज करंट दौड़ रहा था जिससे विजय करंट की चपेट में आकर चिपक गया। विजय को करंट की चपेट में देख रामनरेश ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया मगर वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई।

बताते हैं कि दिन निकलने पर जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गये तब विजय और रामनरेश के शव पड़े देख उनके होश उड़ गये। ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी तो परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन नलकूप की दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराकर शवों को वहां से हटाया।

सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणो से जानकारी ली। शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिये है। एक साथ दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

error: Content is protected !!