बदायूं @BareillyLive. कछला गंगा में स्नान करते वक्त आगरा के दो युवक गहरे पानी में पहुंचकर डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में उतरकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे पर साथ आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
आगरा के शाहगंज थाना के इलाका रामनगर निवासी ब्रजमोहन अपने पिता की अस्थियां विसर्जन करने अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों के साथ कछला गंगा आए थे। बताते हैं कि अस्थियां विसर्जन करने के बाद सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे।
ब्रजमोहन ने बताया कि गंगा स्नान करने के बाद सभी लोग बाहर आ गए और भोजन आदि करने की तैयारियां करने लगे। इस बीच उनके ही परिवार का 26 वर्षीय सनी पुत्र भगवान सिंह एक अन्य युवक अजय पुत्र सतीश के साथ सभी लोगों को चकमा देकर पुनः गंगा स्नान करने गंगा के दूसरे छोर की ओर चला गया।
ब्रजमोहन ने बताया कि जब गंगा घाट पर दो युवकों के डूबने का शोर मचा तब उन्होंने अपने बीच सनी और अजय को नदारद पाकर सबके होश उड़ गए। बताते हैं कि जब गोताखोरों ने गंगा में डूबे युवकों को मशक्कत के बाद निकाला। परिजन दोनों को उझानी अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने सनी को मृत घोषित कर दिया।
सनी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
गंगा डूबकर जान गंवाने वाले आगरा का सनी विवाहित था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। सनी की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीं उसकी पत्नी को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसका पति अब उससे एवं परिवार से हमेशा के लिए दूर जा चुका है।