U.P. News

भारत विकास परिषद की पीलीभीत शाखा का योगदान रहा सर्वोत्तम, मिले कई पुरुस्कार

BareillyLive: भारत विकास परिषद पीलीभीत शाखा का “अधिष्ठापन समारोह “राष्ट्र भावना एवं एवं समाज सेवा की सोच के साथ रविवार को संपन्न हुआ। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंच आपूर्ति के बाद भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन से की गई, तदोपरांत वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत श्रीमती अनीता शर्मा एवं श्रीमती अलका सिंह ने प्रस्तुत किया सभी अतिथियों का स्वागत अशोक शर्मा एवं कुमकुम अग्रवाल ने पटका पहनाकर और छोटे बच्चे अजतेश सिंह ने सभी के तिलक लगाकर किया, इसके उपरांत भारत विकास परिषद के प्रांत महासचिव राहुल यदुवंशी ने भारत विकास का परिचय सभी के सम्मुख रखा। इसके बाद रवि देव शर्मा ने अपने कार्यकाल वर्ष 22-23 की संक्षेप में रिपोर्ट प्रस्तुत की, उसके बाद पीलीभीत शाखा के संस्थापक डॉ अनिल सक्सेना ने सदस्यों को हीरे मोती बताते हुए उनके कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की और अपने संबोधन में कहा कि आज हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमें प्रांत में नंबर वन का दर्जा दिया गया है, हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं चाहे वह महिलाओं का हो, ग्रामीण क्षेत्र हो, चाहे विकलांगों का हो, चाहे छोटे बच्चों का हो, हमने भारत विकास परिषद शाखा के द्वारा सभी क्षेत्रों में समाज के लिए काम किया है और भारत विकास परिषद पीलीभीत का नाम रोशन किया है। इसके बाद प्रान्त संरक्षक प्रभात सक्सेना ने नई टीम के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना एवं सचिव चौधरी सुधीर कुमार सिंह और उनकी टीम को शपथ दिलाई और आशा व्यक्त की कि प्रांत की सर्वश्रेष्ठ पीलीभीत शाखा इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ रहने का प्रयास करेगी, इसके उपरांत सौरभ सक्सेना और डॉक्टर अनिल सक्सेना ने अपनी सीटों का आदान प्रदान उनको भारत विकास परिषद का चारटर प्रदान किया। इसके बाद सौरभ सक्सेना ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला और सभी को आश्वासन दिया कि परिषद को पूर्व अध्यक्ष जी ने ऊंचाइयों पर ले जाने काम किया है उसी तरह नई टीम भी उनके निर्देशन में शाखा को ऊंचाई पर ले जाकर समाज के हर क्षेत्र में और परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों को करते हुए अपना नाम ऊंचा करेगी। इसके उपरांत सौरव जी ने प्रांत के 4 पुरस्कार जिसमें सर्वश्रेष्ठ शाखा पुरस्कार डॉ अनिल सक्सेना को, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का पुरस्कार अनिल मैनी जी को, सबसे उत्तम सचिव रवि शर्मा जी को और विशेष सदस्य का उत्तम पुरस्कार विनोद कुमार गुप्ता जी को प्रदान करवाया। इसके उपरांत भारत विकास परिषद शाखा के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने भारत विकास परिषद में नए सदस्यों का समावेश हेतु आव्हान किया। इस वर्ष मनीष अग्रवाल जी, मनोज अग्रवाल जी, हरीश दिलवाली जी, अवनीश सक्सेना जी, रवि शंकर अग्रवाल जी को भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण कराई गई और पिन लगाकर उनका सभा में स्वागत किया गया। तदोपरांत प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती ज्योति खुराना जी ने सभी उपस्थित सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए आवाहन किया और आशा व्यक्त की कि पीलीभीत की सर्वोत्तम शाखा महिलाओं में भी सर्वोत्तम कार्य करके दिखाएगी ऐसी मुझे पूर्ण आशा है। आपने पीलीभीत शाखा की महिला संयोजिका डॉ अनूरीता सक्सेना को अपनी ओर से उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया, अंत में राहुल यादुवंशे जी ने अपने संबोधन में कहा पीलीभीत शाखा ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत होकर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत को जानो, गुरु वंदन छात्र वंदन, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, विकलांग सेवा में, ग्रामीण सशक्तिकरण आदि हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है और समाज में अपना योगदान दिया है और प्रांत का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि पीलीभीत शाखा से राष्ट्रीय लेवल के कार्यक्रमों में, क्षेत्रीय लेवल के कार्यक्रम में, प्रांतीय लेवल के कार्यक्रमों में हर एक में आज तक अपनी सहभागिता की है। इसकी हमें बहुत ही प्रशंसा करनी चाहिए और हमें आशा है, कि पिछली बार की तरह हर बार पीलीभीत शाखा सर्वोत्तम रहेगी और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेगी। आज के कार्यक्रम में पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सचिव सुधीर कुमार चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को भोज के लिए आमंत्रण दिया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान जन गण मन के द्वारा संपन्न हुआ, आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉक्टर अनिल सक्सेना एवं श्सौरभ सक्सेना जी ने की। संचालन संजय जिंदल एवं अशोक शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य विनोद कुमार गुप्ता, अनिल मेनी, अशोक शर्मा, मनोज मित्तल, मनोज अग्रवाल, एसपीएस संधू, राकेश अग्रवाल, जगदीश सक्सेना, स्वतंत्रदेव जी, सौरभ अग्रवाल, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉक्टर विनय कुमार गुप्त, संजय बंसल, शिरीष सक्सेना, अनिल कमल, अनीता शर्मा, श्रीमती कुमकुम अग्रवाल, श्रीमती शीतल शर्मा आदि अनेक परिषद के सदस्य एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।

संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago