U.P. News

बदायूं में महिला जज का शव संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला

बदायूं : सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्स्ना राय का शव संदिग्ध हालात में उनके सरकारी आवास में संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला। वह यहां अकेली रहती थीं और अविवाहित थीं। पुलिस ने कथित तौर आत्महत्या की बात कही है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसएसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। शोक में सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे।

यह मामला स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय के समीप बने जजेस क्वार्टर्स का है। मऊ जिले की रहने वाली ज्योत्स्ना राय के शनिवार सुबह समय पर कार्यालय न पहुंचने पर उनकी कोर्ट के कर्मचारियों ने कॉल की तो वह रिसीव नहीं हुई। इस पर कर्मचारी आवास पर पहुंचे तो काफी आवाज देने और खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इस पर करीब साढ़े दस बजे सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गयी तो कमरे में पंखे से शव लटक रहा था। पास में ही मोबाइल फोन पड़ा था। दूसरे कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था। कोतवाली इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने सूचना एसएसपी आलोक प्रियदर्शी को दी। इस पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे।

जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। ज्योत्स्ना राय का मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जानकारी  लखनऊ में रहने वाले राय के परिवारीजनों को दे दी गयी है।

एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची। उनका आवास पहली मंजिल पर है। दरवाजे अंदर से बंद थे। उसे जबरदस्ती खोला गया और उनका शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला। शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके दस्तावेजों में कुछ चीजें मिली हैं। सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। ज्योत्स्ना राय एक मेधावी छात्र रहीं। हाईस्कूल से लेकर एलएलबी तक की परीक्षा प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की थी। उनकी प्रथम पोस्टिंग आयोध्या में 15 नवंबर 2019 और दूसरी पोस्टिंग बदायूं में 29 अप्रैल 2023 को हुई थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago