U.P. News

Breaking बदायूं : उत्पीड़न से त्रस्त महिला पुलिस कर्मी ने किया आत्मदाह का प्रयास, मुंशी के खिलाफ FIR

उत्पीड़न का विरोध करने पर मुंशी और कोतवाल से कहासुनी का ऑडियो-वीडियो हुआ था वायरल

BareillyLive. बदायूं जिले की उझानी कोतवाली में तैनात लाइन हाजिर चल रही महिला सिपाही ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया। महिला सिपाही अपने उत्पीड़न से त्रस्त और उत्पीड़न करने वालों पदर कार्रवाई न होने से क्षुब्ध थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने महिला सिपाही से जानकारी ली और फिर मुंशी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश उझानी पुलिस को दिये। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर मुंशी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की गत सोमवार को तबादले को लेकर कोतवाली के मुंशी गुलाब सिंह से कहासुनी और हाथापाई हो गई थी। कोतवाली में विवाद के बाद महिला सिपाही ने अधिकारियों को कोतवाली पुलिस की करतूत बताई मगर उसे कोई राहत न मिली। मंगलवार को उक्त महिला सिपाही को मुंशी समेत लाइन हाजिर कर दिया गया। लाइन हाजिर होने के बाद एक आडियो-वीडियो वायरल हुआ था। इसमें महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाली में एक ही जाति का बोलबाला है। इसी जाति के पुलिस कर्मी बिना छुट्टी लिए आ-जा सकते हैं। अन्य जाति के पुलिस कर्मियों का उत्पीड़न किया जाता है। ऑडियो में इंस्पेक्टर कहते हैं कि यहां ऐसा ही चलेगा।

बताते हैं कि उसके उत्पीड़न पर अधिकारियों की चुप्पी देख महिला सिपाही शुक्रवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया मगर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने विफल कर दिया। हालांकि इसकी पुष्टि कोई पुलिस अधिकारी नहीं कर रहा है।

महिला सिपाही के आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होंने महिला कांस्टेबिल से बातचीत कर उसे शांत करने का प्रयास किया। मगर वह अपने उत्पीड़न करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई चाहती थी। बताते हैं कि महिला सिपाही के बातचीत कर एसपी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को मुंशी गुलाब सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।

बताते हैं कि महिला सिपाही ने दी तहरीर में कहा कि कोतवाली में एक ही बिरादरी के पुलिस कर्मियों के कारण मुंशी उसका उत्पीड़न करता था। उसे अश्लील निगाहों से देखता और साथ ही उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता थां। जब उसने विरोध किया तो उसके खिलाफ मारपीट कर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर छेड़छाड़ से संबंधित धारा 354घ और मारपीट की धारा 323 के तहत मुंशी गुलाब सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

तो क्या मुंशी मोहरा बन गया?

उझानी कोतवाली में पुलिस कर्मियों के विवाद और शुक्रवार को महिला सिपाही द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद दर्ज रिपोर्ट पर चर्चा होने लगी है। चर्चाओं और सूत्रों की मानें तो महिला सिपाही प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई चाहती थी लेकिन मुंशी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago