बदायूं @BareillyLive. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि बीती नौ जून को आतंकवादियों ने वैष्णो देवी एवं शिवखोड़ी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसायीं थीं। इसमें मासूम बच्चों सहित 10 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस घटना से पूरा देश आहत है एवं आक्रोशित भी है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा यह जो घटना आतंकवादियों ने की है वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुस्साहसिक कृत है इसका उन्हें खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद फिर से पाकिस्तान पोषित आतंकियों ने अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान को ऐसा करारा सबक सिखाएं कि उसकी सात पीढ़ियां भी याद रखें।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मयूर गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर सभी बजरंग दल के एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का पुतला आग के हवाले कर दिया। साथ ही पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे भी लगाये तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है।
इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक कश्यप शुभम रस्तोगी, राजीव जौहरी, नीरज शर्मा, राजेश बाबू, हरिओम पाठक, अरविंद शर्मा, नीरज कोचर, मुकेश पटवा, देवकीनंदन शर्मा, संदीप रस्तोगी, हिमांशु पाराशरी, अचल सक्सेना, रविंद्र उपाध्याय, राजेश सपरा, राकेश कुमार सिंह, शिवम जौहरी, संतोष देवल, विनय सिंह आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।