बदायूं @BareillyLive. बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर और समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके बाद उप एसडीएम और तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण भी किया। आयुक्त ने अनुपस्थित खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहसवान और दहगवां से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसुनवाई करते हुए लोगों की शिकायतों को सुना। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करें।
आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। कहा कि भूमि व राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें।
वही संपूर्ण समाधान दिवस के बाद आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार सहसवान के न्यायालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वादों से संबंधित पत्रावलियों को एक-एक कर देखा, निस्तारण की गुणवत्ता जानी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग व जिला पूर्ति कार्यालय सहित विभिन्न विभागों की कुल 20 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनके निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट। @Bareillylive