बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवारों को मिलावटी शराब सप्लाई करने वाला एक और गैंग पकड़ा गया है। इनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एक ईको कार भी पकड़ी गई है। ये लोग ईको गाड़ी में शराब लादकर गांव-गांव जाकर सप्लाई करते थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर इस्लामनगर बच्चू सिंह ने बताया कि ये सफलता मंगलवार रात हाथ लगी। रात करीब 12 बजे वह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक ईको कार में मिलावटी शराब सप्लाई होने जा रही है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ ग्राम चिचैटा के नजदीक कार की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने कार अपने कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कार में मिलावटी शराब भरी हुई थी। उसके ऊपर अंडे की खाली क्रेट रखी थीं। कार चालक ने अपना नाम इकरार पुत्र नजाकत निवासी मुड़िया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा बताया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये शराब वह मुड़िया से लाया है।
थाना पुलिस ने दबिश देकर मुड़िया से खेमपाल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम पिशनहारी थाना फैजगंज बेहटा और दीनदयाल पुत्र मंगलीराम निवासी रामनगर किला थाना आंवला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 15 पेटी मिलावटी शराब, 195 मिलावटी शराब के पव्वे, 25 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, प्लास्टिक की केन, 994 नकली क्यूआर कोड, छह सौ ढक्कन, दो सौ मेकडॉवल के ढक्कन, 1825 नकली रैपर, 287 खाली पौवे, तीन शीशी केबड़ा, तीन शीशी ऑरेंज केवड़ा, एल्कोहल मीटर, थर्मामीटर, चीनी, यूरिया, भगौना, छोटा सिलिंडर, चूल्हा, पैकिंग मशीन, प्लास्टिक का टब और एक बाइक बरामद हुई। पप्पू रस्तोगी पुत्र भगवानदास निवासी रामनगर किला थाना आंवला और अंकित माहेश्वरी पुत्र अनूप माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नयागंज कस्बा थाना सहसवान फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को अदालत को आदेश पर जेल भेज दिया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…