Categories: U.P. News

बदायूं : जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे ने सिर में रॉड मारकर दम्पति को मार डाला

Bareillylive. बदायूं में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के लहडोरा गांव में बुधवार रात जमीनी विवाद में चाचा-भतीजा ने सिर में रॉड मारकर एक दम्पति की हत्या कर दी। प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस ने दो नामजद समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए चाचा व चचेरे भाई को हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहडोरा निवासी 40 वर्षीय सोमवीर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह डेढ़ साल पहले बिहार से 35 वर्षीय खुशबू नाम की महिला को शादी करके ले आया था। बताते हैं कि खुशबू आठ माह की गर्भवती थी। सोमवीर के तीन भाई गांव में अलग- अलग रहते हैं। एक भाई उदयवीर बरेली के फरीदपुर में रहता है। वह दो दिन पहले ही सोमवीर के घर आया था और तब से घर पर रुका हुआ था। बुधवार रात सोमवीर और उसकी पत्नी घर के बरामदे में एक ही चारपाई पर सो रहे थे जबकि उदयवीर अन्य कमरे में सो रहा था।

मृतक के भाई उदयवीर का कहना है कि जमीन को लेकर उनका चाचा अमरसिंह और चचेरे भाई सत्येंद्र से विवाद चल रहा है। वे दोनों तीन अन्य लोगों के साथ आधी रात के बाद घर आए और लोहे की भारी रॉड से सोमवीर और उसकी पत्नी के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। उसने यह देख लिया और कमरे में छिपकर जान बचाई।

मृतक के भाई ने सुबह यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की छानबीन करते हुए दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

दातागंज कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता कन्हईलाल की तहरीर पर अमरसिंह और सत्येंद्र समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago