बदायूं@BareillyLive. मुजरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली हाइवे पर बीती रात नेपाल से सोयाबीन का तेल भर कर ले जा रहे एक ट्रक को कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने चालक को बेहोश कर हाइवे के गांव सबदलपुर के समीप फेंक दिया। पुलिस ने चालक को उठाकर उझानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सबदलपुर के समीप पड़े मिले व्यक्ति ने स्वयं को दिल्ली का निवासी बताया। कहा कि वह ट्रक चालक सबरजीत है। उसने मुजरिया पुलिस को बताया कि वह नेपाल से सोयाबीन का तेल भरकर दिल्ली जा रहा था। उसने बताया कि उसके साथ कोई भी परिचालक नहीं था।
सबरजीत ने बताया कि दिल्ली हाइवे पर कार सवार बदमाशों ने उसके ट्रक को ओवरटेक कर रुकवा लिया और जबरन केबिन में चढ़े बदमाशों ने उसे उतारकर कार में बैठा लिया। उन्हीं में से एक बदमाश ट्रक ले गया।
सबरजीत ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया और बदमाश उसे यहां फेंक कर भाग निकले। फिलहाल उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोयाबीन ट्रक लूट के बाद जनपद की पुलिस ने लुटेरों तक पहुंचने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।