साइबर अपराध, ADG प्रेमचंद्र मीणा,बदायूं, @BareillyLive,बदायूं पुलिस,साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति,उझानी, इंटरनेशलन स्कूल,

महिलाओं एवं युवाओं को अधिक जागरूक होने की जरूरत :डा. राकेश सिंह

डीएम ने दिखायी मिशन शक्ति के तहत स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी, रोपे पौधे

बदायूं @BareillyLive. बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने कहा है कि सतर्कता और जागरूकता से ही अपराधों विशेषकर साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। वह उझानी में बदायूं पुलिस द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आयोजन उझानी के एपीएस इंटरनेशलन स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था।

एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने आगे कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब महिला-पुरूषों की बराबर की भागीदारी हो। सरकार महिला अपराधों के प्रति गंभीर है और इसीलिए मिशन शक्ति जैसी योजनाओं को धरातल पर लाई है। साथ ही पुलिस निम्न स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में लगी है। श्री मीणा ने कहा कि आधुनिक और तकनीकि युग में साइबर जैसे अपराधों को बल मिला है।

साइबर अपराध, ADG प्रेमचंद्र मीणा,बदायूं, @BareillyLive,बदायूं पुलिस,साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति,उझानी, इंटरनेशलन स्कूल,

डीआईजी डा. राकेश सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं को अधिक जागरूक होने की जरूरत है। जागरूकता की कमी से ही वे साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए हम सब को मोबाइल आदि पर आने वाले संदेशों को गंभीरता पूर्वक समझना होगा। साइबर अपराध होने की दशा में तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि वह अपराधियों तक पहुंच सके। एसएसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा अपराधों पर मौजूद नागरिकों को जागरूक किया।

साइबर अपराध, ADG प्रेमचंद्र मीणा,बदायूं, @BareillyLive,बदायूं पुलिस,साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति,उझानी, इंटरनेशलन स्कूल,

इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मिशन शक्ति के तहत स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखायी। वहीं स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प स्कूली बच्चों को दिलाया। डीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

साइबर अपराध, ADG प्रेमचंद्र मीणा,बदायूं, @BareillyLive,बदायूं पुलिस,साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति,उझानी, इंटरनेशलन स्कूल,

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और एपीएस स्कूल के चैयरमेन डॉ विमल कृष्ण अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजर लवलेश कुमार, नीलेश अग्रवाल स्कूल के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में स्कूल प्रबंधक निलांशु ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!