U.P. News

सतर्कता और जागरूकता से ही रूक सकते हैं साइबर अपराध : ADG प्रेमचंद्र मीणा

महिलाओं एवं युवाओं को अधिक जागरूक होने की जरूरत :डा. राकेश सिंह

डीएम ने दिखायी मिशन शक्ति के तहत स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी, रोपे पौधे

बदायूं @BareillyLive. बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने कहा है कि सतर्कता और जागरूकता से ही अपराधों विशेषकर साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। वह उझानी में बदायूं पुलिस द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आयोजन उझानी के एपीएस इंटरनेशलन स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था।

एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने आगे कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब महिला-पुरूषों की बराबर की भागीदारी हो। सरकार महिला अपराधों के प्रति गंभीर है और इसीलिए मिशन शक्ति जैसी योजनाओं को धरातल पर लाई है। साथ ही पुलिस निम्न स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में लगी है। श्री मीणा ने कहा कि आधुनिक और तकनीकि युग में साइबर जैसे अपराधों को बल मिला है।

डीआईजी डा. राकेश सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं को अधिक जागरूक होने की जरूरत है। जागरूकता की कमी से ही वे साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए हम सब को मोबाइल आदि पर आने वाले संदेशों को गंभीरता पूर्वक समझना होगा। साइबर अपराध होने की दशा में तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि वह अपराधियों तक पहुंच सके। एसएसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा अपराधों पर मौजूद नागरिकों को जागरूक किया।

इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मिशन शक्ति के तहत स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखायी। वहीं स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प स्कूली बच्चों को दिलाया। डीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और एपीएस स्कूल के चैयरमेन डॉ विमल कृष्ण अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजर लवलेश कुमार, नीलेश अग्रवाल स्कूल के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में स्कूल प्रबंधक निलांशु ने आभार व्यक्त किया।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago