बदायूं @BareillyLive. बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने कहा है कि सतर्कता और जागरूकता से ही अपराधों विशेषकर साइबर अपराधों को रोका जा सकता है। वह उझानी में बदायूं पुलिस द्वारा आयोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आयोजन उझानी के एपीएस इंटरनेशलन स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था।
एडीजी प्रेमचंद्र मीणा ने आगे कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब महिला-पुरूषों की बराबर की भागीदारी हो। सरकार महिला अपराधों के प्रति गंभीर है और इसीलिए मिशन शक्ति जैसी योजनाओं को धरातल पर लाई है। साथ ही पुलिस निम्न स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में लगी है। श्री मीणा ने कहा कि आधुनिक और तकनीकि युग में साइबर जैसे अपराधों को बल मिला है।
डीआईजी डा. राकेश सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों के प्रति नागरिकों विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं को अधिक जागरूक होने की जरूरत है। जागरूकता की कमी से ही वे साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए हम सब को मोबाइल आदि पर आने वाले संदेशों को गंभीरता पूर्वक समझना होगा। साइबर अपराध होने की दशा में तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि वह अपराधियों तक पहुंच सके। एसएसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा अपराधों पर मौजूद नागरिकों को जागरूक किया।
इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मिशन शक्ति के तहत स्कूटी सवार पुलिस कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखायी। वहीं स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही उसकी देखभाल का संकल्प स्कूली बच्चों को दिलाया। डीएम सहित पुलिस अधिकारियों ने पुलिस द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और मेधावी विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और एपीएस स्कूल के चैयरमेन डॉ विमल कृष्ण अग्रवाल, प्रोग्राम मैनेजर लवलेश कुमार, नीलेश अग्रवाल स्कूल के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में स्कूल प्रबंधक निलांशु ने आभार व्यक्त किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…