बरेलीः फतेहगंज पश्चिम टोल प्लाजा के पास स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में एमडी कर रहे डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार दोपहर को हॉस्टल का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मामले की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई है। जानकारी मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बागपत में दोगट के रहने वाले अवनीश राठी नाइट ड्यूटी होने की वजह से शुक्रवार रात को हॉस्टल में ही रुके थे। शनिवार सुबह काफी देर तक उनके हॉस्टल के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। कई बार उन्हें फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर हॉस्टल वार्डन ने मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी। इसके बाद फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को बुलाया गया। हॉस्टल के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी जहां अवनीश राठी का शव बेड पर पड़ा था। हालांकि उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद सब परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वालों ने इस मामले में मीडिया से कुछ भी बातचीत करने से इनकार कर दिया।