U.P. News

पहले यूपी में थे बाहुबली, अब हैं बजरंगबलीः अमित शाह

बदायूं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जनपद में इस्लामनगर के केवीएम इण्टर कॉलेज में सहसवान क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, बाहुबली खत्म हो गये हैं। यूपी में अब बाहुबली नहीं हैं, बजरंगबली हैं। बोले, अखिलेश यादव को बोट मत देना, अखिलेश यादव ने पूरे यूपी के विकास पर ताला लगाने का काम किया था इसलिये भाजपा को वोट देना है।

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सहसवान में 10900 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। हर गरीब परिवार को शौचालय दिया और बिजली घर-घर तक पहुंचाई है। उच्च शिक्षा की बात करें तो बदायूं के लिए तीन-चार कॉलेज, 18 इंटर कॉलेज, 14 कस्तूरबा कॉलेज, तीन पॉलीटेक्निक कॉलेज देने का काम किया है।

बनखंडीनाथ का नमन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। यूपी में योगी के शासन में गुंडा और माफिया पनाह मांगने लगे हैं। अमित शाह ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी डीके भारद्वाज को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक संभव नहीं हो सका है , उसे संभव बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां दंगे होते थे, बहन-बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था। आज माफिया दूर-दूर तक नहीं दिखाई देता। माफिया, दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यदि आपने गलती से किसी और निशान पर वोट दे दिया तो काउंटिंग के अगले दिन ही ये जेल से बाहर आ जाएंगे।

जनसभा को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार और भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र लीडर, चेयरमैन रुदायन अरविंद शर्मा, साहब सिंह राजपूत, दीपक यादव, प्रदीप चौधरी, सुभाष गुप्ता, अरुण प्रकाश, शैलेंद्र मोहन शर्मा,  हितेंद्र शंखधार, अनुज माहेश्वरी, संजीव पहलवान, महेश शर्मा, देव सिंह यादव, ताराचंद कश्यप, सौरभ माहेश्वरी,

अमित शाह ने बदायू में घर-घर मांगे वोट

बदायूं : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शहर के मोहल्ला जवाहरपुरी में घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी का पत्रक देकर वोट और समर्थन मांगा। उन्होंने लोगों से 14 फरवरी को सुबह 8 घर से निकलने की भी अपील की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को जिताने और उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए वोट मांगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

9 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

11 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago