U.P. News

बेटे का शव डीप फ्रीजर में रख इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहा पिता

सुल्तानपुर मृत बेटे को न्याय दिलाने का इससे मार्मिक संघर्ष हो ही नहीं सकता। 15 दिन हो गए हैं, एक अभागा पिता अपने बेटे के शव को डीप फ्रीजर में रखकर न्याय की गुहार लगा रहा है। उसका कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। तमाम अधिकारियों के दरवाजे खटखटाए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। हर तरफ से निराश होकर अब उसने अदालत की शरण ली है।

सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाने के सरैया मझौवा गांव के रहने वाले अवकाश प्राप्त सूबेदार शिवप्रसाद पाठक के बेटे की बीते 1 अगस्त को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटे ते शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए शिव प्रसाद पाठक जिलाधिकारी कार्यालय तक फरियाद कर चुके हैं। उधर शव न्याय के इंतजार में डीप फ्रीजर में रखा है। अब अदालत से ही उम्मीद है।

शिव प्रसाद पाठक ने बताया कि उनका बड़ा बेटा शिवांक वर्ष 2012 में दिल्ली में एक कॉल सेंटर में नौकरी करता था। उसी साल 24 अप्रैल को उसने एक व्यक्ति के साथ मिलकर टैक्सीगो नामक कंपनी खोली। कंपनी के साझेदार ने दिल्ली की ही रहने वाली एक युवती गुरलीन कौर को एचआर के पद पर नियुक्त किया था। शिवांक ने इसी युवती के साथ 2013 में शादी कर ली। शिवप्रसाद पाठक का आरोप है कि शिवांक के नाम काफी संपत्ति थी, जिस पर उक्त युवती की नजर थी। कारोबार बढ़ा तो पत्नी के तेवर भी बदलने लगे। उसके जबरदस्ती करने पर शिवांक ने उसके नाम पर दो फ्लैट, 85 लाख की एक कार, गहने आदि करवा लिये। शिवांक उसके मायके वालों की भी हर ख्वाहिश पूरी करता रहा। बेटे के शव के पास बैठे शिव प्रसाद रोते हुए बताते हैं कि पत्नी मायके वालों को कंपनी का साझेदार बनाने का दबाव बना रही थी। उनका बेटा अपनी पत्नी व उसके मायके वालों की प्रताड़ना से तंग आ गया था।

बीते 1 अगस्त को शिवांक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पाठक का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने उनके बेटे की मौत केस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया। शिवप्रसाद पाठक बेटे शिवांक के शव को लेकर 3 अगस्त को गांव आ गए। यहां उन्होंने कूरेभार थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन उनकी एक न सुनी गई। इस पर वह डीप फ्रीजर खरीद लाये और शिवांक का शव उसमें रखकर इंसाफ के लिए लड़ाई शुरू कर दी। शिव प्रसाद पाठक के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago