BareillyLive. बदायूं। बदायूं जिले के उझानी के एक स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक से अश्लील फब्तियां कसने और मोबाइल स्टेटस पर अश्लील फोटो डालने का है। इसे मामले में शिक्षिका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी है।

महिला शिक्षक के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी गत छह वर्ष से नगर के एस्सल ओडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने इस वर्ष जुलाई माह में उसकी बेटी को अकेले में देखकर कई बार भद्दे और अश्लील कमेन्ट्स किए। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पहले तो उसकी बेटी ने प्रबंधक सुधांशु की इस घिनौनी हरकतों को नजर अंदाज कर दिया। लेकिन इससे उसके हौसले बढ़ गए और उसने उक्त शिक्षक को अकेले पा कर बार-बार अश्लील कमेन्ट्स करने शुरू कर दिये। इस पर उसकी बेटी ने उसे सख्ती से डांटा और कहा कि अगर वह न माना तो वह अपने घर पर इसकी शिकायत करेगी। इसके बाद प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने उसकी बेटी से क्षमा मांगी और अइंदा ऐसी हरकत न करने की बात कही।

शिकायती पत्र में कहा गया कि गत पांच अक्टूबर को स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने अपने मोबाइल स्टेट्स पर अश्लील और भद्दा फोटो लगाया जो केवल उसकी बेटी के फोन पर ही दिखता था। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसकी बेटी को यकीन हो गया कि सुधांशु गुप्ता ने उसको दिखाने के लिए उक्त अश्लील फोटो लगाया है तब उसने उसे सुरक्षित कर अपने परिजनों को स्कूल प्रबंधक की हरकतें बताई।

पुलिस ने महिला शिक्षक के पिता के शिकायती पत्र पर स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354क और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!