U.P. News

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन

लखनऊः (Ahmad Hasan Death) समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया। सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार अहमद हसन सपा की सरकार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री भी रहे थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। अंबेडकरनगर के जलालपुर के मूल निवासी अहमद हसन आईपीएस अधिकारी के तौर पर सेवनिवृत्त होने के बाद सपा में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की।  

शुक्रवार रात को उनको डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। वह आइसीयू में थे और शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे। सपा की सभी सरकारों में मंत्री रहे।

अहमद हसन को दो माह पहले दिल की गंभीर बीमारी हुई थी और उन्हें लारी कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें पेसमेकर लगाया गया था। इसके बाद वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद उनको फैक्चर हो गया। परिवारीजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। आनन-फानन उन्हें लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपक मालवीय ने बताया कि गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया गया था।

सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक अहमद हसन मुलायम सिंह यादव की हर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे। उनको सपा विधान परिषद से ही सदन में लाती थी। सपा के थिंक टैंक माने जाने वाले अहमद हसन का विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान निधन सपा के लिए भी एक झटका माना जा रहा है। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अन्य नेताओं ने शोक जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी उनके आवास पहुंचे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि अहमद हसन आईपीएस से सेवानिवृत्त के उपरांत उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे। वह अपनी सरलता, सहजता एवं वाकपटुता से सभी लोगों के प्रिय रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि अहमद हसन अपनी सरलता, सहजता एवं वाकपटुता के लिए जाने जाते रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago