बदायूं @BareillyLive. हाथरस में हुए भोले बाबा के सत्संग में बदायूं जनपद के भी कई लोगों की मौत होने की जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि की गई है।
प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि सहसवान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करियाबेन थाना जरीफ नगर निवासी पिंकी शर्मा पुत्री श्री श्याम बाबू शर्मा उम्र 25 वर्ष की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।
इसके अतिरिक्त तहसील बिल्सी की रोशनी पुत्री कैलाश कस्बा बिल्सी, वीरवती पत्नी प्रेमपाल ग्राम फतेह नगला थाना बिल्सी उम्र 55 वर्ष और मंगू देवी पत्नी रामनिवास ग्राम गढ़ी थाना बिल्सी उम्र 60 वर्ष की भी मत्यु हो गयी है। ये सभी जाटव समाज से हैं।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र निवासी कुसुम पत्नी ज्ञानेंद्र मोहल्ला सोमवार बाजार भी बस से गई थी। परिजनों के अनुसार सत्संग होने के बाद सभी लोग बाहर निकल रहे थे अचानक भगदड़ मच गई जिसमें दबकर कुसुम की मौके पर ही मौत हो गई। कुसुम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
जिला प्रशासन का कहना है कि जनपद से कई गांव के व्यक्ति सत्संग में भाग लेने हेतु गए थे लेकिन अधिकांश सुरक्षित वापस अपने घरों में आ चुके हैं।
कंट्रोल रूम नम्बर पर दें सत्संग में गए परिजनों की जानकारी
बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने बताया कि 02 जुलाई 2024 को लगभग 2.00 बजे अपरान्ह में जनपद हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो गयी है और काफी संख्या में व्यक्ति घायल हुए हैं।
इस सम्बन्ध में उन्होंने जनमानस से अपील की है कि यदि उनके घर परिवार या मोहल्ले से यदि कोई व्यक्ति भोले बाबा के सत्संग में गया हो तो उसकी सूचना जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के नं0 05832-266054 एवं मोबाइल नं0-7505389289 पर सूचना देने अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
.