बदायूं : बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि चार सौ से अधिक बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता और जिला प्रभारी राकेश मिश्रा के समक्ष बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर बुधपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष किशन बाबू भारती, दातागंज के पूर्व विधानसभा महासचिव अजब सिंह, पूर्व प्रधान मथुरा प्रसाद, प्रधान अवधेश कुमार, बीडीसी सदस्य महेश चंद्र, दातागंज के महासचिव प्यारे लाल, दातागंज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रनवीर सिंह, प्रधान वीरेंद्र कुमार, कादरचौक के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनेक पाल सिंह, बीडीसी सदस्य राजकुमार, दातागंज के बसपा महासचिव शेर सिंह के साथ चार सौ से अधिक बसपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने सभी का भाजपा परिवार में पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी नए सदस्यों ने मोदी और योगी की नीतियों की सराहना करते हुए भाजपा के प्रति अपनी आस्था एवं निष्ठा व्यक्त की।
इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक धर्मेंद्र शाक्य, प्रदेश मंत्री डीपी भारती, भाजपा नेता दयाराम व्यास, राजीव राठौर, अरशद अल्वी, आतिफ निजामी, एमपी सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यालय पर चुनाव आयोग एवं कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई गईं धज्जियां
बदायूं : भाजपा कार्यालय पर आज शनिवार को चुनाव आयोग एवं कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं जिसकी राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है। चर्चा है कि सहसवान से भाजपा प्रत्याशी एवं जिला अध्यक्ष की नामांकन कक्ष में जाने को लेकर पुलिस वालों के साथ काफी कहासुनी हुई थी, बाद में मामला रफा-दफा हो गया। इसके बाद 24 घंटे भी नहीं बीते थे बिसौली विधायक ने अपने दर्जनों समर्थकों के एक पत्रकार की पिटाई कर दी। इस मामले में पत्रकार द्वारा विधायक सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आज शनिवार को तो भाजपा कार्यालय में हद ही हो गई। यहां पर सैकड़ों की तादाद में एकत्र हुए लोग जहां चुनाव आयोग के नियमों को ठेंगा दिखा रहे थे, वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी कोरोना गाइडलाइन का जमकर मजाक उड़ा रहे थे। इस भीड़ में प्रदेश के राज्यमंत्री भी शामिल थे।
इस संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष से मोबाइल फोन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन हो न सकी।