बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की तहसील बिसौली की एसडीएम ज्योति शर्मा के खिलाफ तहसील की बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जमानत कार्यों को छोड़कर समस्त न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा की है। आज मंगलवार को वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी जिलाधिकरी से मिला और एसडीएम की कार्यप्रणाली के बारे में बात की।
तहसील परिसर स्थित बार हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि एसडीएम का अधिवक्ताओं के प्रति रवैया पूर्व से ही नकारात्मक रहा है। वे अधिवक्ताओं के अलावा वादकारियों से भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं करतीं। यहां तक कि वे अपने चैम्बर में अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियां करती हैं। सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। प्रस्ताव में जमानत कार्यों को बहिष्कार से पृथक रखने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन पाठक और कमल सक्सेना ने कहा कि जब तक एसडीएम का तबादला नहीं हो जाता, वहिष्कार जारी रहेगा।
बैठक में रविन्द्र पाल, दिनेश शर्मा, नरेश पाराशरी, राजेश सक्सेना, नरेन्द्रपाल, दिनेश सक्सेना, वेदप्रकाश सक्सेना, अलताफ हुसैन, राजेश भारद्वाज, कमल सक्सेना, भेषजशरण, सुनील चौहान, राजीव सक्सेना, हृदेश शंखधार, राजीव राठौर, सचिन सक्सेना, कुलदीप यादव, राजीव दुबे, दिनेश यादव आदि अधिवक्ता प्रमुखता से मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…