BareillyLive: (पीलीभीत विशेष समाचार) इंडियन स्वच्छता लीग पीलीभीत चैंपियन द्वारा विगत 14 दिन से चलाए जा रहे “जन जागरण स्वच्छता अभियान “में भारत विकास परिषद पीलीभीत ने अपनी संपूर्ण भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम को आज समापन रैली के साथ संपन्न किया। स्वच्छता जागरण रैली स्थानीय गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगरपालिका कार्यालय पीलीभीत पर जाकर समाप्त हुई। रैली को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांधी स्टेडियम से प्रारंभ रैली सुनगढ़ी थाने होती हुई स्टेशन चौराहे पर और वहां से नगर पालिका कार्यालय पहुंची। जहां पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने नगरपालिका अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान रैली का स्वागत किया। इस रैली में जिले के सफाई नायक आबिद अली साथ रहे।
समापन के वक्त जिला समन्वयक स्वच्छता कार्यक्रम (भारत सरकार) शोभित सिंह ने रैली में आए सभी भारत विकास परिषद पदाधिकारियों एवं पीलीभीत चैंपियन पदाधिकारियों का स्वागत किया। तदुपरांत एक कार्यक्रम में सभी बच्चों के साथ पीलीभीत चैंपियन के अनिल मेनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, सतीश शर्मा ने सभी का स्वच्छता के लिए आवाहन किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल सक्सेना, सचिव रवि देव शर्मा , संजय अग्रवाल, जगदीश सक्सेना, स्वतंत्रदेव , मोहित अग्रवाल, अनिल मेनू, लक्ष्मीकांत शर्मा आदि सदस्यों ने अपने उद्बोधन में पीलीभीत चैंपियन रैली की सफलता के लिए बधाई दी और जनपद वासियों से स्वच्छता के जागरण में सहयोग की अपील की।
अंत में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समाज के द्वारा विशिष्ट नागरिकों ने जो यह स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया है ये अभूतपूर्व है और हमें एहसास हो रहा है कि स्वच्छता का काम केवल नगरपालिका ही नहीं बल्कि हम सब जनपद वासियों के मिलजुल के करने से ही सफल होगा। पिछले दो सप्ताहों से चलाए जाने वाले स्वच्छता जागरण सप्ताह का आज समापन हो गया। आज के कार्यक्रम में डॉ आदित्य पांडे, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ दिनेश तिवारी, अनूप अग्रवाल अध्यक्ष व्यापार मंडल, आबिद अली सफाई नायक एवं शहर के अनेकों बच्चों ने रैली में सहभागिता की। पीलीभीत चैंपियन के कैप्टन एवं भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य अनिल मैनी ने आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद को पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…