U.P. News

रिसते जख्म : मैच एक नहीं खेला, 27 लाख की बिरयानी का बिल अलग से…

इस्लामाबाद। सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा मैच शुरू होने से ठीक पहले रद्द किए जाने के बाद हमारे इस पड़ोसी के यहां अब भी बदहवासी का माहौल है।पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से लेकर मंत्री-संतरी तक सभी पानी पी-पीकर न्यूजीलैंड को कोस रहे हैं। पीसीबी के नये-नवेले मुखिया रमीज राजा के लिए तो यह “सिर मुंडाते ही ओले पड़ना” जैसी स्थिति है। रमीज राजा ने पहले “बदला लेने” की बात कही और फिर “भारत सहित अब हमारे तीन दुश्मन” का जुमला फेंका। कंगाल पीसीबी के मुखिया राजा का असली दर्द अब फफोले बन कर फूटा है- न्यूजीलैंड ने मैच एक नहीं खेल, 27 लाख का बिरयानी का बिल अलग से…।

पाकिस्‍तानी मीडिया से आई ताजा रिपोर्ट बताती है कि न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा में लगी रही टीम के खाने-पीने पर 27 लाख रुपये का बिल आया है। एक न्‍यूज चैनल के अनुसार इस्‍लामाबाद के एक होटल में 8 दिन तक ठहरी कीवी टीम की सुरक्षा में लगभग 500 पुलिसकर्मी लगे थे। उनके लिए दिन में दो बार बिरयानी आती थी। 8 दिन का बिल 27 लाख रुपये आया है। दोनों टीमों के रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होता, उससे पहले ही सुरक्षा कारणों से न्‍यूजीलैंड ने दौरा रद्द कर दिया।

पीसीबी के लिए कंगाली में आटा गीला!

दौरे रद्द होने से पीसीबी को तगड़ा नुकसान होने वाला है। बिरयानी के लिए 27 लाख रुपये का बिल तो शुरुआत भर है, कीवी टीम की सुरक्षा में फ्रंटियर कॉन्‍सटेबुलरी के जवान भी लगे थे। अभी उनके ऊपर हुए खर्च का बिल नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार, जब बिल पास होने के लिए वित्‍त विभाग के पास पहुंचा तो उसे रोक लिया गया।

इमरान के मंत्री भारत पर लगा रहे आरोप

पाकिस्‍तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि न्‍यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल मुंबई से भेजा गया था। चौधरी ने एक भारतीय पत्रकार पर भी आरोप लगाए। चौधरी ने दावा किया कि उस ईमेल आईडी को भारत में बनाया गया था और सिंगापुर के आईपी एड्रेस के जरिए भेजा गया। फवाद चौधरी ने कहा कि भारत में ईमेल आईडी को जिस डिवाइस से बनाया गया था, उससे 13 और ईमेल आईडी बनाए गए हैं।

रमीज राजा लगातार कर रहे बयानबाजी

रमीज राजा को पद संभालते ही ऐसी मुसीबत झेलनी पड़ी है। राजा ने क्रिकेट में ‘वेस्‍टर्न ब्‍लॉक’ के दबदबे को लेकर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा, “ऐसा लग रहा है हमारा प्रयोग करके हमें फेंक दिया गया है। न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद हमें इंग्लैंड से उम्मीद थी। आस थी कि वह पुरानी दोस्ती की लाज रखेगा। अपना टूर नहीं टालेगा, लेकिन हम गलत थे। ईसीबी के पास क्रिकेट बिरादरी के अन्य सदस्यों का आपदा में सहारा बनने का अवसर था, जिससे वे चूक गए।” उन्‍होंने टी-20 वर्ल्‍ड कप में इस अपमान का ‘बदला लेने’ की बात भी कही।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago