U.P. News

शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या, ऑनर किलिंग का आरोप

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के नौगवां निरोत्तम गांव में प्रेमी युगल की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के बाहर एक धार्मिक स्थल के पास जबकि युवती का शव उसके घर के एक कमरे में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसपी एस आनंद, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी गांव पहुंचे गए। युवक के पिता ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है।

नौगवां निरोत्तम निवासी आशीष कुमार शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे परिवारवालों को बिना कुछ बताये घर से निकला था। करीब दो घंटे बाद उसका खून से लथपथ शव गांव के बाहर एक धार्मिक स्थल के पास पड़ा मिला। उनके सीने में गोली लगी थी। कुछ देर बाद आशीष के पड़ोसी कृष्णपाल सिंह की बेटी बंटी की भी गोली लगने से मौत की चर्चा होने लगी।

पुलिस जब कृष्णपाल सिंह के घर पहुंची तो दूसरी मंजिल के कमरे में बंटी का खून से लथपथ शव पड़ा था। उसके भी सीने में गोली लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ परमानंद पांडेय तथा कटरा, जैतीपुर और तिलहर थानों की पुलिस नौगवां निरोत्तम पहुंच गई है।

आशीष और बंटी के  घर आसपास ही हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आशीष की शादी हो चुकी थी और उसके बच्चे भी हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आशीष चोरी-छिपे से बंटी से मिलने उसके घर गया था। बंटी के परिवार वालों को यह बात पता लग गई, जिसके बाद दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मौजूद आशीष और बंटी को सीने पर गोली मार दी गई। आशीष का शव घसीट कर घर से 100 मीटर दूर एक धर्मस्थाल के पास डाल दिया गया।

आशीष कुमार के पिता सुखपाल ने आरोप लगाया कि बंटी के पिता कृष्णपाल सिंह ने दोनों की गोली मारकर हत्या की है। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बरेली के प्रोफेसर ने ग़ाज़ियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा अपना शोध पत्र

Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…

6 mins ago

सपा की पीडीए महा पंचायत में बोले वक्ता, अपने वोट की ताकत पहचाने लोधी समाज

Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…

52 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में न्यूरो ओंकोलाजी पर हुए विशेषज्ञों के व्याख्यान

Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…

1 hour ago

भरतनाट्यम नृत्य कला के माध्यम से नटराज को समर्पित भावों का मनमोहक प्रदर्शन

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…

2 hours ago

हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का शीघ्र ही निकले निष्कर्ष: स्वामी सच्चिदानंद जी

Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…

3 hours ago

एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन, अपराधों पर रहेगी और पैनी निगाह

Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…

3 hours ago