U.P. News

लखनऊ : यूपी पुलिस को मिले 78 राष्ट्रपति पुलिस पदक, जानिये किस कैटेगिरी में कौन हुआ सम्मानित

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर यूपी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न पदकों और सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने सर्विस रिकॉर्ड के आधार पर 40 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 180 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान करने का फैसला किया। इनमें एसटीएफ के एसआई अंगद सिंह यादव को शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 19 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, 50 पुलिसकर्मियों को सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह देने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा ऑपरेशन शौर्य के आधार पर 12 पुलिसकर्मियों को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह, 22 को गोल्ड़ प्रशंसा चिन्ह और 217 पुलिसकर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर 1141 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जाएगा। वहीं 952 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा मेड़ल देने का निर्णय लिया गया है। वहीं यूपी पुलिस की खिलाड़ियों की सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। इनमें 24 पुलिसकर्मी शामिल है। अयोध्या में तैनात पंकज पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ आईजी रेंज ऑफिस में तैनात इंस्पेक्टर विंध्य विनय रावत को शौर्य सेवा में सम्मानित किया गया है।

प्लेटियम प्रशंसा चिन्ह पाने वाले पुलिसकर्मी

एडीजी राजीव सवरवाल, राजा श्रीवास्तव, डा.के एस प्रताप कुमार, आई अमित चन्द्रा, आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल,एसपी धुले सुशील चन्द्रभान, अनुराग वत्स, नरेन्द्र प्रताप सिंह,एएसपी ओमवीर सिंह, डिप्टी एसपी तेज बहादुर सिंह, आरक्षी द्वारिका सिंह यादव। एडीजी सुभाष चन्द्रा, प्रकाश डी, राजकुमार, आईजी तरुण गावा, अपर्णा कुमार, डीआईजी, शलभ माथुर, प्रतिभा अंवेडकर, भारती सिंह, बालेन्दु भूषण सिंह, रमेश, एसपी अनुराग आर्या, डा. गौरव ग्रोवर, सुनीति, रोहित सिंह सजवान, संकल्प शर्मा, विनीत जायसवाल, अशोक मीणा, नीरज जदौन, संजीव सुमन, डिप्टी एसपी जटाशंकर मिश्रा, इंस्पेटकर दिनेश चन्द मिश्रा , दलनायक प्रदीप कुमार त्रिपाठी को मिला है।

खेल में प्रदर्शन के लिए डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह

उत्तर प्रदेश के कार्यकारी डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान खिलाड़ियों को अलग से सम्मानित करने का फैसला किया है। 15 अगस्त को 24 ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने पुलिस सेवा के दौरान खेल सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों में 25वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही किशन कुमार मिश्रा, 35वी वाहिनी पीएसी वाराणसी में तैनात बृजेश प्रधान, एटीएस शाखा लखनऊ में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद श्वाले, सीतापुर में तैनात हेड कांस्टेबल इंदु चौधरी, कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में तैनात दीपा चौधरी, सीतापुर जिले में तैनात महिला आरक्षी साक्षी, आगरा जिले में तैनात इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता, जालौन जिले में तैनात अमृता पांडेय, गौतम बुद्ध कमिश्नरेट में तैनात गगन पासवान को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago