U.P. News

भरभरा कर गिरा कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर, तीन दर्जन दबे, दो की मौत-देखें फोटो

NDRF की टीम कर रही राहत एवं बचाव कार्य, IG मुरादाबाद, DM-SP मौके पर मौजूद

बदायूं/सम्भल (@BareillyLive)। चंदौसी-इस्लामनगर रोड पर बने एआर कोल्ड स्टोर का नया चैम्बर गुरुवार को दोपहर अचानक भरभराकर गिर गया। इससे कोल्डस्टोर में कार्य कर रहे तीन दर्जन से अधिक लोग दब गये। इनमें से दो मजूदरो की मौत हो गई और सात को जिंदा निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। संभल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर सुबह से ही मौजूद है। आईजी मुरादाबाद, एसपी संभल, जिलाधिकारी संभल लगातार डटे हुए हैं।

बता दें कि गुरूवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे ओरछी से चंदौसी रोड पर बना एआर कोल्ड स्टोर का नया चेंबर भरभराकर गिर गया। इस समय कोल्डस्टोर के इस चेंबर में लगभग पचास लोग काम कर रहे थे। कुछ लोग बाहर थे। लगभग तीन दर्जन लोग चैंबर में अंदर काम कर रहे थे। जैसे ही चैंबर गिरा वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गयी। जिस समय चैंबर गिरा उस समय कोल्ड स्टोर स्वामी अंकुर अग्रवाल व उनके सहयोगी मौके पर मौजूद थे। जैसे ही चैम्बर गिरा वैसे ही कोल्ड स्टोर स्वामी मौके से भाग गए।

एसपी-डीएम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला

चीख-पुकार पर पड़ोसी गांव बर्रई के रहने वाले बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मालिकों को मौके पर नहीं देखकर उनके चैंबर में तोड़-फोड़ भी कर दी। मौजूद लोगों ने पुलिस व प्रशासन को फोन से सूचना दी, लेकिन प्रशासन के लोग लगभग एक घंटे के बाद ही पहुंच सके। इसके बाद एसपी संभल चक्रेश मिश्रा, डीएम संभल मनीष बंसल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। थोड़ी देर में डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर भी पहुंच गए। जेसीबी व क्रेन मशीन मंगाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया।

लगभग तीन बजे एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद राहत व बचाव कार्य में तेजी आई है। सात लोगों को प्रशासन द्वारा जीवित निकाल लिया गया है। लोग बताते हैं कि हाइसे में दो मजदूर की मौत हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

मलवा हटने में अभी कई घंटों का समय लगेगा। मलबे में अभी कई मजदूरों के दबे होने की संभावना है। अगर मलवा शीघ्र नहीं हटा। तो कई लोगों के जीवन को संकट भी उत्पन्न हो सकता है। प्रशासनिक अमला दोपहर से मौके पर मौजूद है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि रात में भी राहत व बचाव कार्य जारी रहेगा।

चैम्बर गिरने से अमोनिया रिसाव भी

बदायूं। संभल के बीच संचालित एआर कोल्डस्टोर का चेंबर गिर जाने से हड़कंप बचा हुआ है। यह बताया जा रहा है कि चैम्बर गिरने के बाद आलू के बोरे बिखर गए हैं और पूरी बिल्डिंग गिर गई है। इसके चलते अमोनिया पाइप भी लीक हो गए हैं और उससे अमोनिया रिसाव हो रहा है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago