U.P. News

कोरोना मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या हैं अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज करने के नियम

लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें गंभीर मरीजों, लक्षण विहीन मरीजों और हल्के लक्षण वाले मरीजों को लेकर उठाए जाने वाले सुरक्षात्मक और चिकित्सकीय कदमों की जानकारी दी गई है। राज्य सरकार ने डिस्चार्ज नीति में संशोधन किया है। 

नई गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के अस्पताल में भर्ती मरीजों को लक्षणविहीन होने और फालोअप जांच में निगेटिव होने के बाद होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन में रहने के सात दिन बाद उन्हें पोर्टल पर डिस्चार्ज अंकित किया जाएगा।
अभी तक मरीजों को भर्ती होने से न्यूनतम सात दिन या जांच की तिथि से न्यूनतम 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता था  लेकिन इस समय चिकित्सालय में बेड की कमी होने के कारण डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन किया गया है। 

लक्षणविहीन रोगियों के लिए नीति

होम आइसोलेशन की अनुमति दिए वाले रोगियों की प्रविष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी अधिष्ठान द्वारा upcovid19tracks.in पोर्टल पर की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी जिनके घर में अलग से कमरा और शौचालय हो। घर के कई लोग कोरोना संक्रमित हों तो वे एक कमरे में रह सकते हैं। लेकिन, घर में आइसोलेशन की सुविधा न हो तो एल-1 अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। ऐसे मरीजों को जांच के पॉजीटिव आने से दसवें दिन या भर्ती होने से सातवें दिन बिना किसी जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। घर में रहने वाले मरीजों को 10 दिन की अवधि में रिकवर्ड अंकित किया जाएगा लेकिन उनको अगले सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड  एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा ऐसे मरीजों का 10 दिन तक रोजाना फोन कर हाल लिया जाएगा। 100 से ज्यादा केस वाले जिलों में तीसरे और सातवें दिन रैपिड रिस्पांस टीम गृह भ्रमण करेगी, 100-200 नए केसों वाले जिलों में तीसरे दिन गृह भ्रमण जबकि  200 से ज्यादा केस वाले जिलों में रोज फोन से जानकारी ली जाएगी।

हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए नीति

गले में खराश , बुखार, दर्द आदि के लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन के पात्र होंगे। यदि 10 दिन तक गंभीर लक्षण नहीं हुए तो उनको ठीक माना जाएगा।अस्पताल में भर्ती मरीजों के लक्षणमुक्त होने की स्थिति में जांच के दसवें दिन बिना जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। 

मध्यम तीव्रता वाले मरीजों के लिए नीति

मध्यम तीव्रता वाले मरीज यानी जिन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, नेजल फ्लेयरिंग, पसली चलना, तेज श्वास दर आदि है, 
एल-2 या एल-3 में भर्ती किए जाएंगे। ऑक्सीजन की जरूरत न होने व लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने पर फॉलोअप जांच निगेटिव आने पर उन्हें होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा सकेगा। होम आइसोलेशन के सात दिन बाद मरीज ठीक माना जाएगा।  

गंभीर रोगियों के लिए नीति

कैंसर या एचआइवी रोगी, आर्गन ट्रांसप्लांट के रोगी या फिर ऑक्सीजन देने के बाद ठीक न हो पाने वाले रोगी इस श्रेणी में आएंगे। ऐसे मरीजों को एल-2 या एल-3 के आईसीयू में रखा जाएगा। हालत में सुधार होने के बाद ऑक्सीजन युक्त वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। पूरी तरह लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने और जांच में निगेटिव आने पर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा। अगले सात दिन के बाद पोर्टल पर इन्हें रिकवर्ड माना जाएगा।

ये भी रखना होगा ध्यान

-डिस्जार्च होने से पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रोगियों का ऑक्सीजन सैचुरेशन बिना किसी सपोर्ट के 94 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए।
-पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 17 दिनों तक घर के भीतर आइसोलेशन में रहना होगा
-डिस्चार्ज करते समय मरीज के कपड़े, मोबाइल, जूते-चप्पल व अन्य सामग्री को सैनिटाइज किया जाएगा
– डिस्चार्ज के 14 दिन बाद यदि दोबारा लक्षण आते हैं तो व्यक्ति को नए रोगी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा
– होम आइसोलेशन के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

48 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

60 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago