BareillyLive : ओ के मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन नई दिल्ली में एक भव्य सम्मान समारोह एवं काव्य उत्सव का आयोजन ओ के मॉडल स्कूल, श्रीजी दीक्षा बांके बिहारी ट्रस्ट एवं माल्यार्थ फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनय चौधरी कमांडेंट सीआरपीएफ एवं डॉ अनीता भारद्वाज, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री ओम कुमार पुंडीर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कुंवर सिंह द्वितीय कमान अधिकारी नरसिंह एस0एच0ओ0 मोहन गार्डन आदि रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर नृत्यमय गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्रद्धेय ओम कुमार पुंडीर को, वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार च्यवन द्वारा अपने पिता श्री की स्मृति में दिए जाने वाले कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को तीनों संस्थानों द्वारा सम्मानित भी किया गया तथा इस अवसर पर कवि ऋषि कुमार च्यवन को उनकी काव्य एवं समाज में की जा रही सेवा हेतु विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि लीलाराम शर्मा, उदितेन्दु वर्मा ‘निश्चल’, कृष्ण गोपाल, राजवीर खोरडा, सतीश दीक्षित, राहुल शर्मा, गीता शर्मा, कमलजीत, सुनील शर्मा, सीमा रंगा, डॉक्टर भरत झा, रामेश्वर देव, प्रभांंशु कुमार, जय सिंह, नाथूलाल, विजय यादव एवं पूनम भदोरिया आदि ने सुंदर काव्य पाठ से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह काव्य अनुरागी विभिन्न नगरों और प्रदेशों से पधारे थे।
समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक रवि कुमार, प्रधानाचार्या डॉक्टर निर्मल, प्रख्यात कथा वाचक एवं समाजसेवी राकेश भारद्वाज, कवि ऋषि कुमार च्यवन एवं कवि मुकेश शर्मा अनमोल के संयोजन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन कवि मुकेश शर्मा अनमोल द्वारा बहुत सुंदर ढंग से किया गया। अंत में आभार प्रबंधक रवि कुमार एवं माल्यार्थ फाउंडेशन के संस्थापक फरीदाबाद के उदितेन्दु वर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया।