बदायूं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को योजना की लाभार्थी जनपद के ग्राम नरखेड़ा निवासी रीना पत्नी राजू से संवाद किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत 10 अगस्त को की थी। इसके साथ ही देशभर में अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को नए एलपीजी कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति केंद्रीय सहकारिता एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, सांसद संघमित्रा मौर्य, जिलाधिकारी दीपा रंजन, शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय एवं नगर पालिका बदायॉं की चेयरमैन दीपमाला गोयल के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनआईसी में वीडियो कांफ्रंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा-रीना जी, कैसी हैं आप, अभी तक आपके पास रसोई गैस का कनेक्शन नहीं था तो खाना कैसे बनता था?
रीना- चूल्हे पर बनाते थे।
सीएम- आपके बराबर में गुप्ता जी बैठे हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने इनके व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों गैस कनेक्शन भेजा है। अब तो सही समय पर भोजन बना लिया करेंगी न।
रीना -जी अब बना लेंगे।
सीएम- अब आंख भी खराब नहीं होगी, धुएं के कारण फेफड़े भी नहीं खराब होंगे। आप स्वस्थ रहेंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। परिवार स्वस्थ रहेगा तो समाज और देश स्वस्थ रहेगा। रीना जी आपको और जितनी भी बहने वहां आई हैं सभी को बधाई। वहां बैठे सांसद जी, मंत्री जी, विधायक जी सभी को हृदय से बधाई देता हूं। यही लोग हैं जो आप लोगों की चिंता करते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री जी से कनेक्शन स्वीकृत कराएं हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने फ्री में आपको यह कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। इसका लाभ आप सभी बहनों को प्राप्त होगा।
मुख्य अथिति वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को पास से देखा है। उनकी मां जब खाना बनाया करती थी तो धुएं के कारण वे एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देख पाते थे। धुएं के कारण न जाने कितनी माताओं बहनों को बीमारी अपनी चपेट में ले चुकी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए योजना को लागू किया गया है। पिछली सरकारों में योजनाओं का पैसा बिचैलिए हड़प कर लेते थे लेकिन अब ऐसे बिचैलियों की भी दुकानें बंद हो चुकी हैं। अब योजना की पूरी धनराशि लाभार्थी के खाते में पहुंचती है। गरीब की जाति और धर्म नहीं होता गरीब सिर्फ गरीब होता है जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नए गैस कनेक्शन भी जिए जा रहे हैं जिससे अब घर में भोजन लकड़ी से नहीं बल्कि एलपीजी से बनेगा, जिससे न तो धुआं होगा और न ही दूर-दराज से लकड़ियों को लाना पड़ेगा।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को हर गरीब, मजदूर और असहाय की चिंता है। आज गरीब लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं, जिससे उन्हें खाना बनाने में उलझन न हो। जिस प्रकार से सरकार की योजनाएं चल रही हैं, उनसे निश्चित ही भारत विश्वगुरु जरूर बनेगा। जब मोदी जी और योगी जी चिंतित हैं कि देश की तरक्की कैसे हो, तो जरूर इस देश का भाग्य अवश्य बदलेगा।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि पहले योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी इधर-उधर भटकता रहता था और उसे योजनाओं तक का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन आज देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। अब योजनाओं के लिए आपको भटकना नहीं पड़ता, बल्कि योजनाएं खुद आपके दरवाजे पर दस्तक देती हैं। आज आपको बुलाकर आपका हक आप को दिया जाता है। शेखपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि जनपद बदायूं में अब तक कुल 282893 उज्ज्वला कनेक्शन वितरित किये जा चुके है। इनमें से 278778 उज्ज्वला कनेक्शन पूर्व में तथा 4120 उज्ज्वला कनेक्शन उज्जवला 2.20 योजना के अन्र्तगत वितरित किये गये हैं। उज्ज्वला योजना का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध रखना, प्रदूषण को कम करना है।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…