बदायूं@BareillyLive. बदायूं के सालारपुर ब्लाक के क्षेत्र के गांव असिर्स के संविलयन विद्यालय में सोमवार को पढ़ने आई कक्षा एक की छात्रा की बुखार आने से हालत बिगड़ गई। उसकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में गुस्साये परिजनों ने मंगलवार को शव विद्यालय परिसर में रखकर हंगामा किया और शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बताया जाता है कि सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव गौंटिया निवासी महीपाल की पुत्री अंजली उम्र 7 वर्ष असिर्स के संविलयन विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी।
वह सोमवार को घर से पैदल चलकर स्कूल में पढ़ने आई थी। जहां दोपहर में विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसको बुखार चढ़ने लगा। छात्रा को विद्यालय में उल्टी-दस्त होने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के शिक्षकों ने उसको गंभीर हालत में बाहर निकाल दिया। छात्रा विद्यालय के गेट पर काफी देर बेहोश पड़ी रही। कोई भी अध्यापक उसको देखने नहीं आया ग्रामीणों ने छात्रा को बेहोशी हालत में देखा तो वह उसको नजदीकी चिकित्सक के यहां लेकर गए और छात्रा के परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे छात्रा के पिता महीपाल ने शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा लेकिन कोई शिक्षक उसको डाक्टर की यहां देखने तक नहीं पहुंचा। इसके बाद छात्रा के पिता महीपाल ने डायल 112 पुलिस बुला ली और शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। फिर महीपाल छात्रा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया जिसके बाद छात्रा ने देर रात 11 बजे इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
परिजन छात्रा का शव को लेकर घर चले आए जहां मंगलवार को सुबह परिजन ट्राली से शव को लेकर असिर्स संविलयन विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय परिसर में शव को रखकर जमकर हंगामा काटा परिजनों ने फोन कर डायल 112 पुलिस बुला ली। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
सूचना पर थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
बीएसए का कहना है कि शिक्षकों ने इस तरह की कोई सूचना उन्हें नहीं दी थी। जांच पड़ताल कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बीएसए बीरेंद्र सिंह मंगलवार को विद्यालय में जांच करने पहुंच गए। उन्होंने शिक्षकों के बयान दर्ज किए हैं।