लखनऊः उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रामनगरी अयोध्या में बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश रची गयी। जान-बूझकर क्षतिग्रस्त की किये गये रेल ट्रैक पर से कम से कम तीन ट्रेन भी गुजरीं लेकिन सौभाग्यवश कोई हादसा नहीं हुआ। इस कथित आतंकवादी साजिश के पीछे कौन था इसका अभी पता नहीं चल सका है। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस के साथ ही रेलवे भी सतर्क हो गया है।
अयोध्या में रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग के पास पुल (297) से गुजर रहे रेल ट्रैक के तीन हुक और तीन बोल्ट रातोंरात खोल दिए गए। स्लीकिसी ने खोल दिये। रविवार सुबह जब तक रेलवेकर्मियों की नजर पड़ती, तब तक कई प्रमुख ट्रेनें यहां से गुजर चुकी थीं। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रैक को सही कराया गया। इस घटना को आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर एल बराइक ने इस कृत्य से रेल दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के थाना अयोध्या कैंट एवं कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी है। आरपीएफ ने बोल्ट चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकरि रेल पथ की निगरानी से जुड़े एक जिम्मेदार अधिकारी ने इसके पीछे बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई है। रेल अधिकारियों के अनुसार, इस घटना को सामान्य चोरी नहीं माना जा सकता है। यदि दो-तीन बोल्ट और निकाल लिये जाते तो ट्रेन भी पलट सकती थी।