U.P. News

लुटेरी दुल्हन ने बुजुर्ग व्यापारी के साथ पहले बनाए वीडियो, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

आगरा ताजनगरी के एक अपार्टमेंट में 13 दिन पहले एक करोड़पति बुजुर्ग व्यापारी की रहस्यमय तरीके से की गई हत्या और लूटपाट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लुटेरों के गिरोह में शामिल महिला ने पहले कारोबारी को शादी का झांसा देकर उसके साथ वीडियो बनाए और इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। शादी के बिचौलिए व्यापारी के परिचित थे जो घटना वाली रात को साजिश में शामिल युवती को दुल्हन बनाकर उनके घर लेकर गए थे। महिला और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि साजिश में शामिल 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हरीपर्वत के फ्रीगंज में तिरंगा अपार्टमेंट में रहने वाले बड़े आढ़ती किशन गोपाल अग्रवाल (67 वर्ष) की 12 अप्रैल की आधी रात को हत्या कर दी गई थी। आरोपी व्यापारी की तिजोरी में लाखों के नकदी-जेवरात लूट गए थे। घटना को बिना नंबर की कार से आई महिला और उसके साथियों ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के फिरोजाबाद और एटा की तरफ भागने का पता चला था। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने हत्या और लूटपाट करने वाले आरोपियों में से नीलम यादव निवासी थाना एका, फीरोजाबाद और यज्ञपाल सिंह निवासी एटा को शनिवार को शिकोहाबाद रोड से गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपियों ने बताया कि किशन गोपाल ने छह महीने पहले परिचित बिल्लू से अपनी शादी कराने की बातचीत की थी। बिल्लू ने इसका जिक्र यज्ञपाल से किया था। सभी ने मिलकर बुजुर्ग व्यापारी को शादी के बहाने लूटने की योजना बनाई और इस साज़िश मे महिला को भी शामिल कर लिया। एक महीने पहले विजय और यज्ञपाल ने किशन गोपाल से संपर्क कर उसे नीलम का फोटो दिखाते हुए शादी कराने की बात की। किशन गोपाल  नेमहिला को पसंद कर लिया और उसके साथ शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद विजय और यज्ञपाल ने अवधेश, सचिन और बंटी को साजिश में शामिल किया।

पूछताछ में नीलम यादव ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात को व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल ने उसे शादी के लिए बुलाया था। उसने व्यापारी और साथियों को खाना बनाकर खिलाया। वहीं पर गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद तिजोरी में रखे नकदी-जेवरात लूटकर ले गए। नीलम ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। पति से विवाद हो गया है। अलग रहती है। पति से मुकदमा चल रहा है। लूट की रकम और जेवरात में आधा-आधा बांटना तय हुआ था। एसपी सिटी ने बताया आरोपियों से मोबाइल फोन, जेवरात और 9100 रुपये बरामद हुए हैं।

किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या से करने से पहले लुटेरी दुल्हन नीलम ने उसके साथ अपने मोबाइल फोन से कुछ वीडियो भी बनाए थे जिससे कि व्यापारी के सामने यह साबित किया जा सके कि वह उसकी पत्नी बनकर रहना चाहती है आशंका है कि नीलम और उसके साथियों की योजना पहले किशन गोपाल को ब्लैकमेल करने की रही होगी मगर उनके दबाव में न आने पर उनकी हत्या कर दी। तिजोरी में रखे नकदी-जेवरात लूटकर ले गए। पुलिस को नीलम के पास से मिले मोबाइल फोन से हत्याकांड से जुड़े अहम वीडियो मिले हैं जो इस मुकदमे में मजबूत साक्ष्य बनेंगे। पुलिस ने मोबाइल फोन को फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा है। घटना में शामिल विजय उर्फ करुआ, अवधेश, सचिन और बंटी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago