आगरा ताजनगरी के एक अपार्टमेंट में 13 दिन पहले एक करोड़पति बुजुर्ग व्यापारी की रहस्यमय तरीके से की गई हत्या और लूटपाट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लुटेरों के गिरोह में शामिल महिला ने पहले कारोबारी को शादी का झांसा देकर उसके साथ वीडियो बनाए और इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। शादी के बिचौलिए व्यापारी के परिचित थे जो घटना वाली रात को साजिश में शामिल युवती को दुल्हन बनाकर उनके घर लेकर गए थे। महिला और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि साजिश में शामिल 4 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि हरीपर्वत के फ्रीगंज में तिरंगा अपार्टमेंट में रहने वाले बड़े आढ़ती किशन गोपाल अग्रवाल (67 वर्ष) की 12 अप्रैल की आधी रात को हत्या कर दी गई थी। आरोपी व्यापारी की तिजोरी में लाखों के नकदी-जेवरात लूट गए थे। घटना को बिना नंबर की कार से आई महिला और उसके साथियों ने अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के फिरोजाबाद और एटा की तरफ भागने का पता चला था। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने हत्या और लूटपाट करने वाले आरोपियों में से नीलम यादव निवासी थाना एका, फीरोजाबाद और यज्ञपाल सिंह निवासी एटा को शनिवार को शिकोहाबाद रोड से गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरोपियों ने बताया कि किशन गोपाल ने छह महीने पहले परिचित बिल्लू से अपनी शादी कराने की बातचीत की थी। बिल्लू ने इसका जिक्र यज्ञपाल से किया था। सभी ने मिलकर बुजुर्ग व्यापारी को शादी के बहाने लूटने की योजना बनाई और इस साज़िश मे महिला को भी शामिल कर लिया। एक महीने पहले विजय और यज्ञपाल ने किशन गोपाल से संपर्क कर उसे नीलम का फोटो दिखाते हुए शादी कराने की बात की। किशन गोपाल  नेमहिला को पसंद कर लिया और उसके साथ शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद विजय और यज्ञपाल ने अवधेश, सचिन और बंटी को साजिश में शामिल किया।

पूछताछ में नीलम यादव ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात को व्यापारी किशन गोपाल अग्रवाल ने उसे शादी के लिए बुलाया था। उसने व्यापारी और साथियों को खाना बनाकर खिलाया। वहीं पर गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद तिजोरी में रखे नकदी-जेवरात लूटकर ले गए। नीलम ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। पति से विवाद हो गया है। अलग रहती है। पति से मुकदमा चल रहा है। लूट की रकम और जेवरात में आधा-आधा बांटना तय हुआ था। एसपी सिटी ने बताया आरोपियों से मोबाइल फोन, जेवरात और 9100 रुपये बरामद हुए हैं।

किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या से करने से पहले लुटेरी दुल्हन नीलम ने उसके साथ अपने मोबाइल फोन से कुछ वीडियो भी बनाए थे जिससे कि व्यापारी के सामने यह साबित किया जा सके कि वह उसकी पत्नी बनकर रहना चाहती है आशंका है कि नीलम और उसके साथियों की योजना पहले किशन गोपाल को ब्लैकमेल करने की रही होगी मगर उनके दबाव में न आने पर उनकी हत्या कर दी। तिजोरी में रखे नकदी-जेवरात लूटकर ले गए। पुलिस को नीलम के पास से मिले मोबाइल फोन से हत्याकांड से जुड़े अहम वीडियो मिले हैं जो इस मुकदमे में मजबूत साक्ष्य बनेंगे। पुलिस ने मोबाइल फोन को फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा है। घटना में शामिल विजय उर्फ करुआ, अवधेश, सचिन और बंटी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!