भाजपा का झंडाभाजपा का झंडा

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इसमें 85 उम्मीदवारों के नाम हैं। रायबरेली से अदिति सिंह को टिकट दिया गया है जो एक दिन पहले ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई थीं। कानपुर के पुलिस आयुक्त पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया गया है। कभी बसपा के कद्दावर नेता रहे रामवीर उपाध्याय को सादाबाद में कमल का फूल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गया है।

मेरठ की सिवालखास सीट से भाजपा के सिटिंग विधायक जितेंद्र सतवाई और मेरठ कैंट सीट से विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल का टिकट कट गया है। हालांकि कानपुर में सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव को भी टिकट दिया गया है। उन्हें सिरसागंज से मैदान में उतारा गया है। तीन दिन पहले ही विधानसभा उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई से मैदान में उतारा गया है।

पीलीभीत में कटा दो विधायकों का टिकट

पीलीभीत में भाजपा के चार मौजूदा विधायकों में दो का टिकट इस बार कट गया है। डीएम के गनर से मारपीट, दुष्कर्म प्रकरण में विवादित बयान देने पर घिर चुके बरखेड़ा विधायक संजय सिंह गंगवार के स्थान पर स्वामी प्रवक्तानंद को प्रत्याशी बनाया गया। बीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा के स्थान पर उनके बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिया गया। शाहजहांपुर के तिलहर से सपा से आईं सलोना कुशवाहा, जलालाबाद से हरिप्रकाश वर्मा और ददरौल से विधायक मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया।

 तीसरी सूची में शामिल हैं ये नाम

error: Content is protected !!