loot

घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस आला अफसर

बदायूं @BareillyLive. बदायूं के सहसवान नगर पंचायत क्षेत्र के दंहगवा निवासी दो पशु व्यापारियों से घात लगाये बैठे बदमाशों ने 49500 रुपये लूट लिये। दोनों व्यापारी बाइक पर सवार होकर तड़के सुबह भूढ क्षेत्र मे लगने वाली सप्ताहिक पैठ में पशुओं की खरीद फरोख्त करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक कस्बा दंहगवा निवासी अरबाज पुत्र इकबाल और आदिल पुत्र कमर अपनी बाइक से पशुओं की खरीद फरोख्त करने नाधा साप्ताहिक पैठ जा रहे थे। रास्ते में खंनुआ नगला भोगाजीत नगरिया मार्ग स्थित तिराहे छिपे बैठे बदमाशों ने चलती बाइक को धक्का दे दिया जिस पर दोनों बाइक सवार गिर गये। व्यापारियों के गिरते ही बदमाशों ने तमंचे के बल पर अरबाज से 40000 आदिल से 9500 की नगदी लूट ली। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गये।

मामले की जानकारी तत्काल व्यापारियों ने अपने परिजनों तथा थाना जरीफ नगर पुलिस को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह तथा थानाध्यक्ष जरीफ नगर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी।

काफी देर तक बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा परंतु असफलता हाथ लगी। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।

By vandna

error: Content is protected !!