लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं  (UP Board Exam 2025) में अगर आपने नकल की तो खैर नहीं। 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बहुत सख्त कानून लागू किया जा रहा है। इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 (Uttar Pradesh Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act, 2024) के अंतर्गत कराई जाएंगी। इसके अनुसार अगर किसी ने परीक्षा में नकल (Cheating in Exam)  कराने की कोशिश की तो उसे आजीवन कारावास के साथ-साथ एक करोड़ रुपये तक का अर्थदण्ड यानी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। यूपी बोर्ड (UP Board) इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी करने वाला है।

प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 जनवरी से

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर पिछली बार से अधिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

एआई (AI) से होगी मॉनिटरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर परीक्षा केंद्रों पर पिछली बार से अधिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की मॉनिटरिंग एआई (AI) से होगी। बोर्ड इसके लिए एक हाईटेक कंप्यूटर लैब बनाने जा रहा है।

इस तरह है सजा का प्रावधान-

उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के अनुसार अगर कोई परीक्षा के निष्पक्ष संचालन में बाधा डालता है। प्रश्न पत्र या उसके किसी भाग की फोटो कॉपी कराकर नकल कराने की कोशिश करता है तो उसे अधिकतम 1 साल की जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

अगर कोई सॉल्वर गिरोह पहली बार परीक्षा को प्रभावित करता है या पेपर आउट कराता है या नकल कराते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 3 से 14 साल तक की जेल और 10 से 25 लाख रुपये तक जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

अगर सॉल्वर गिरोह अपनी हरकत से बाज नहीं आते और दोबारा इसी अपराध की पुनरावृत्ति करते हैं तो उसको आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। साथ ही उन पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

कब और कैसे होंगी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं?

12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।
दूसरा चरण 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल शामिल हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।

हेल्प डेस्क शुरू

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्प डेस्क भी शुरू की है। हेल्पडेस्क रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेगा। यह होल्पलाइन विषय-संबंधी प्रश्नों के समाधान के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा के तनाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। छात्र-छात्राएं इसके लिए 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड, UP Board Exam 2025, बोर्ड परीक्षाओं में नकल, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम 2024, Uttar Pradesh Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act, 2024, परीक्षा में नकल (Cheating in Exam),

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!