U.P. News

UP Budget 2022: तीसरे दिन का बजट सत्र समाप्त, अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

लखनऊ। Uttar pradesh की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र के तहत बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। आज तीसरे दिन का बजट सत्र समाप्त हो गया है।

आज यूपी विधानसभा में चर्चा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है।

  • इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है।
  • प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें।
  • सीएम दूसरी बार लगातार डिप्टी सीएम हैं इसलिए उनकी बात को शालीनता से सुनना चाहिए, इस तरीके की उत्तजेना दिखाना सही नहीं है।
  • उन्होंने कहा सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए है, डिप्टी सीएम बोल रहे हैं तो कमेंट्री नहीं बोलनी चाहिए है।
  • इस पर सीएम योगी सी भी असभ्य भाषा का प्रयोग का नहीं होना चाहिए है।
  • सदन में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।
  • मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले। उन्होंने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए।
  • इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो 400 सीटों का दावा कर रहे थे वो 100 पर सिमट गए।
  • प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी भी गर्मी निकाल दी।
  • नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में चर्चा के दौरान सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश में इनवेस्टमेंट को लेकर कई समिट हुए, लेकिन उससे कितना निवेश आया, सरकार को ये बताना चाहिए।
  • वहीं उन्होंने कहा कि वर्तामान सरकार एक भी मेगावाट बिजली नहीं बनाई है।
  • यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी निकालना अब गलत शब्द नही रह गया।
  • उन्‍होंने कहा कि हत्‍याओं के केस में यूपी सबसे आगे है। यह सरकार जनप्रत‍िनिध‍ि नहीं बल्‍क‍ि अध‍िकारी चला रहे हैं।
  • समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने सदन की कार्यवाही में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए।
  • ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, ‘हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है। हर दिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।’
  • योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट कल यानी 26 मई को पेश होगा।
  • यह बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का होगा।
  • वहीं आज विधानसभा के तीसरे दिन आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
  • विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को प्रश्‍नकाल में औच‍ित्‍य के तहत की जाने वाली चर्चा को लेकर सभी को जानकारी देते हुए नियमों का अध्‍ययन करने की सलाह दी है।
  • स्वामी ओमेश, श्याम सुंदर, विजमा यादव, गीता शास्त्री, अभय सिंह, समरपाल सिंह समेत सपा के 17 विधायकों की सीट बदली गई हैं।
  • ऊर्जा मंत्री एके शर्मी ने कहा कि हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदिदिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
  • वहीं विपक्ष के विधायकों ने किसानों को आ रही बिजली की समस्या पर भी सवाल पूछे हैं।
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले पांच सालों के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में शानदार काम हुआ है।
  • राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा के बिजली को लेकर उठाए गए सवालों पर जवाब दिया।
  • वहीं कोरोना के समय विदेशी फ्लाइटों को समय पर न रोंके जानें को लेकर भी सवाल उठाया।
  • सत्र की शुरुआत में सपा विधायक ने कोरोना के दौरान प्रतिष्ठानों के बिजली बिलों की माफी को लेकर सवाल किए।
vandna

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

3 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

3 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

4 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

6 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

6 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

7 days ago