U.P. News

UP Budget 2022: तीसरे दिन का बजट सत्र समाप्त, अखिलेश ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

लखनऊ। Uttar pradesh की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र के तहत बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। आज तीसरे दिन का बजट सत्र समाप्त हो गया है।

आज यूपी विधानसभा में चर्चा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है।

  • इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है।
  • प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें।
  • सीएम दूसरी बार लगातार डिप्टी सीएम हैं इसलिए उनकी बात को शालीनता से सुनना चाहिए, इस तरीके की उत्तजेना दिखाना सही नहीं है।
  • उन्होंने कहा सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए है, डिप्टी सीएम बोल रहे हैं तो कमेंट्री नहीं बोलनी चाहिए है।
  • इस पर सीएम योगी सी भी असभ्य भाषा का प्रयोग का नहीं होना चाहिए है।
  • सदन में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई।
  • मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले। उन्होंने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए।
  • इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो 400 सीटों का दावा कर रहे थे वो 100 पर सिमट गए।
  • प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी भी गर्मी निकाल दी।
  • नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में चर्चा के दौरान सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश में इनवेस्टमेंट को लेकर कई समिट हुए, लेकिन उससे कितना निवेश आया, सरकार को ये बताना चाहिए।
  • वहीं उन्होंने कहा कि वर्तामान सरकार एक भी मेगावाट बिजली नहीं बनाई है।
  • यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी निकालना अब गलत शब्द नही रह गया।
  • उन्‍होंने कहा कि हत्‍याओं के केस में यूपी सबसे आगे है। यह सरकार जनप्रत‍िनिध‍ि नहीं बल्‍क‍ि अध‍िकारी चला रहे हैं।
  • समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने सदन की कार्यवाही में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए।
  • ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, ‘हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है। हर दिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।’
  • योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट कल यानी 26 मई को पेश होगा।
  • यह बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का होगा।
  • वहीं आज विधानसभा के तीसरे दिन आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
  • विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को प्रश्‍नकाल में औच‍ित्‍य के तहत की जाने वाली चर्चा को लेकर सभी को जानकारी देते हुए नियमों का अध्‍ययन करने की सलाह दी है।
  • स्वामी ओमेश, श्याम सुंदर, विजमा यादव, गीता शास्त्री, अभय सिंह, समरपाल सिंह समेत सपा के 17 विधायकों की सीट बदली गई हैं।
  • ऊर्जा मंत्री एके शर्मी ने कहा कि हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदिदिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।
  • वहीं विपक्ष के विधायकों ने किसानों को आ रही बिजली की समस्या पर भी सवाल पूछे हैं।
  • उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले पांच सालों के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में शानदार काम हुआ है।
  • राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा के बिजली को लेकर उठाए गए सवालों पर जवाब दिया।
  • वहीं कोरोना के समय विदेशी फ्लाइटों को समय पर न रोंके जानें को लेकर भी सवाल उठाया।
  • सत्र की शुरुआत में सपा विधायक ने कोरोना के दौरान प्रतिष्ठानों के बिजली बिलों की माफी को लेकर सवाल किए।
vandna

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

16 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

1 day ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

1 day ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago